मतगणना के लिए लगाई जाएँगी 118 टेबलें

Webdunia
मंगलवार, 2 दिसंबर 2008 (16:40 IST)
विधानसभा के लिए हुए मतदान की 8 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में मतगणना होगी। इसके लिए तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10 हॉल में 118 टेबलें लगाई जाएँगी। मतगणना कार्य में 250 अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। मतगणनाकर्मियों के पहले चरण का प्रशिक्षण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र इंदौर 1, 2, 3, 4, 5 और महू के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएँगी। शेष विधानसभा क्षेत्र राऊ, देपालपुर व साँवेर के लिए 12-12 टेबलें रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें से एक सुपरवाइजर तथा दूसरा मतगणना सहायक होगा।

टेबल के आगे जाली रहेगी, जहाँ प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अलग-अलग रंग के पास : मतगणना एजेंट उसी विधानसभा के कक्ष में बैठ पाएगा, जहाँ का वह मतदाता है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उसे पहचान पत्र दिया जाएगा, जिसके लिए 4 दिसंबर तक संबंधित रिटनिर्ंग ऑफिसर के पास दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन करना होगा। मतगणना एजेंटों की पहचान के लिए विधानसभावार अलग-अलग रंग के पहचान पत्र बनाए जाएँगे। शासकीय मतगणनाकर्मियों के प्रवेश पत्र एक ही रंग के रहेंगे।

दो बजे सभी परिणाम : चूँकि इस बार भी मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से हुए हैं, इस कारण परिणाम भी जल्द ही आने शुरू हो जाएँगे। निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि 10 बजे बाद रुझान आने शुरू हो जाएँगे। दोपहर 2 बजे तक सभी विधानसभाओं के परिणाम आने की संभावना है। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी