मध्यप्रदेश में 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार

Dewas
Webdunia
सोमवार, 22 जून 2020 (09:11 IST)
देवास (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में पढ़ाई कर रही 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की नाबालिग सहेली ने आरोपियों की मदद की। पुलिस ने बलात्कार करने एवं उनका सहयोग करने के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 3 आरोपी फरार हैं।
ALSO READ: किशोरी से बलात्कार के आरोप में RPF के 2 कांस्टेबल गिरफ्तार
देवास जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावती ने रविवार को बताय कि 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने के मामले में आरोपियों की मदद करने वाली एक नाबालिग लड़की सहित 6 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। 3 आरोपी अब भी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का अपहरण 15 जून को देवास रेलवे स्टेशन से उसकी नाबालिग सहेली की मदद से आरोपियों ने किया।
 
कृष्णा ने बताया कि 16 जून को पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली देवास में की थी। यह लड़की मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की रहने वाली है और देवास में अपनी मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई करती है। कृष्णा ने बताया कि उसकी आरोपी सहेली देवास रेलवे स्टेशन से उसे अपनी एक्टिवा में बिठाकर शहर के एक होटल में ले गई और होटल के रिशेप्सनिस्ट ने बिना पहचान पत्र के एक कमरा बुक कर दिया, जहां पर आरोपी रोहित खटीक (23), अजय खटीक (20) एवं विशाल गोस्वामी ने उसके साथ बलात्कार किया।
 
उन्होंने कहा कि बाद में आरोपियों ने पीड़िता को अपने 2 अन्य साथियों अमन खटीक (18) एवं नितेश तिवारी (19) के हवाले कर दिया। इन दोनों ने भी पीड़िता के साथ बलात्कार किया और भगाकर राजस्थान के चित्तौडगढ़ एवं जयपुर ले गए। कृष्णा ने बताया कि बाद में जयपुर अपराध शाखा पुलिस की मदद से इन दोनों आरोपियों एवं पीड़ित बालिका को बरामद कर लिया गया।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 376, 368 एवं पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच जारी है। कृष्णा ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमन, नितेश, लोकेश लाल (35) एवं 3 नाबालिग हैं जिनमें पीड़िता की नाबालिग सहेली एवं 2 होटल के कर्मचारी हैं, वहीं रोहित, अजय एवं विशाल फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को 10,000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख