भोपाल में युवक को पट्टा बांधकर पीटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, घर पर चलेगा बुलडोजर, NSA की कार्रवाई

विकास सिंह
सोमवार, 19 जून 2023 (16:24 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में युवक के साथ मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने भोपाल पुलिस कमिश्नर और भोपाल कलेक्टर को घटना में शामिल सभी आरोपियों पर NSA की कार्रवाई करने के साथ ऐसी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जो एक एग्जांपल सेट करेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश के बाद अब  सभी अपराधियों पर अब एनएसए की कार्रवाई की गई है।

गौरतलब  है कि राजधानी को टीलाजमालपुरा थाना इलाके में बदमाशों एक युवक के गले में पट्टा डालकर उसके साथ कुत्ते की तरह व्यवहार कर मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने पूरे मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तीनों अपराधियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूरे मामले में टीआई टीला जमालपुरा को लाइन अटैच कर दिया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने छह घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उनके खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है। आरोपियों के अतिक्रमण को चिन्हिंत कर बुलडोजर चलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।  

वहीं युवक के साथ जानवरों जैसा सलूक करने के मामले धर्मांतरण की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पर धर्म परिवर्तन को लेकर आरोपियों ने दबाव बनाया। इसको लेकर हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।  हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिंदू युवक को धर्म परिवर्तन कराने को लेकर उस पर पहले दबाव बनाया गया  और बाद में उसके साथ जानवरों जैसा  सलूक किया गया।  

गौरतलब है कि भोपाल में युवक के साथ तालिबानी क्रूरता का मामला सामने आय़ा था। वायरल वीडियो में बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में युवक से माफी भी मंगवा रहे है। वीडियो में युवक बदमाशों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन बदमाश उसके साथ मारपीट करते रहे। वायरल वीडियो में बदमाश अपशब्दों का उपयोग करते हुए और उससे मांगी मांगवाते हे। इसके साथ बदमाश युवक को मारने की धमकी देते नजर आए।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख