भोपाल में निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:22 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक स्कूल में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक राजधानी की एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की बच्ची से उसकी स्कूल के टीचर ने रेप किया। बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि घटना पिछले सप्ताह की है। जब बच्ची स्कूल से अपने घर पहुंची तक बच्ची की मां ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर मां को चोट के निशान दिखे। इसके बाद बच्ची की मां स्कूल पहुंची और स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले को रखते हुए आरोपी शिक्षक के का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले को अनदेखा किया। इसके बाद सोमवार को बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पूरे मामले स्कूल प्रबंधन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि परिवार ने घटना के संबंध में उनसे कोई संपर्क नहीं किया और पीड़ित परिवार उनसे मिला। वहीं स्कूल प्रबंधन पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहा है। वहीं पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने मीडिया से चर्चा में बताया कि साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के परिजनों ने शिकायत की है, स्कूल टीचर के खिलाफ शिकायत है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मेडिकल कराया और घटना की पुष्टि होने पर केस दर्ज किया है. पॉक्सो एक्ट की भी धाराएं लगाई हैं।

वहीं पूरे मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने घटना को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख