सायबर ठगी के 4 आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार, 23 लाख से अधिक की नकदी मिली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 जनवरी 2025 (11:02 IST)
interstate gang of fraud: मध्यप्रदेश की मंदसौर जिला पुलिस ने सायबर ठगी (online) के जरिए एक व्यापारी को 38 लाख रुपयों से अधिक की चपत लगाने के मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय सायबर ठग गिरोह (cyber fraud gang) के मुख्य सरगना (kingpin) समेत 4 आरोपियों को पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार किया है।ALSO READ: Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory
 
23 लाख रुपए से अधिक की नकदी मिली : आरोपियों के कब्जे से 23 लाख रुपए से अधिक की नकदी भी मिली है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23.31 लाख रुपए नकद के अलावा 11 मोबाइल फोन, 38 फर्जी सिम कार्ड, 30 एटीएम कार्ड और 14 बैंक पासबुक जब्त की हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने मंदसौर जिला पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद को शाबाशी दी है।ALSO READ: 10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो
 
मुख्य सरगना कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक आनंद ने मंदसौर में आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस का विशेष दल लगभग 2 सप्ताह तक पटना और कोलकाता में रहा और मुख्य सरगना जितेंद्र सिंह को कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद 3 आरोपियों को बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।ALSO READ: भारत में बढ़े Cyber ​​Attacks, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
 
मंदसौर के व्यापारी से की थी 39 लाख की ठगी : पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों ने मंदसौर के एक व्यापारी सूरज गुप्ता से 38 लाख 67 हजार रुपए की ठगी की थी। आरोपियों ने टाटा कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने फर्जी वेबसाइट और कॉल के माध्यम से व्यापारी को झांसे में लिया और फिर 38 लाख 67 हजार रुपए विभिन्न बैंक खातों में अंतरित करा लिए।ALSO READ: Cyber crime: सीबीआई ने मारे 32 जगहों पर छापे, 26 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
 
शिकायत मिलने पर विशेष जांच दल गठित किया गया और उसकी कार्रवाई से पुलिस सरगना तक पहुंच गई।
 आनंद ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य खुलासे हो सकते हैं। उनके खिलाफ फिलहाल वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

सायबर ठगी के 4 आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार, 23 लाख से अधिक नकदी मिली

असम की कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव मिला

टीआई फंसा सट्टा कांड में, डिमोशन कर बनाया सब इंस्पेक्टर, इन्क्रीमेंट भी रोका

LIVE: राजस्थान में मिला पहला HMPV संक्रमित, देशभर में कुल 14 मामले

अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आज प्रथम वर्षगांठ, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दिया संदेश

अगला लेख