भोपाल के मेंडोरा के जंगल में लावारिस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ बरामद, आयकर विभाग ने 30 गाड़ियों के साथ मारा छापा

भोपाल ब्यूरो
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (13:26 IST)
भोपाल। भोपाल में लगातार इनकम टैक्स की  रियल एस्टेट कारोबारियों पर कार्रवाई के बीच राजधानी के मंडोरा जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना और 10 करोड़ नगद जब्त किया है। जिसकी कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपये आंकी जा  रही है। आयकर विभाग ने सोने की यह बरामदगी एक इनोवा कार से की ही जो लावरिस हालत में जंगल में खड़ी थी। इनोवा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ग्वालियर का है। बरामद सोने का कनेक्शन भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापेमार कार्रवाई से बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि भोपाल के रियल एस्टेट से जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई  चल रही है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स कार्रवाई के बीच बरामद सोने को भोपाल से बाहर भेजने की तैयारी थी। इस बीच आयकर विभाग के अधिकारियों को मुखाबिरों से बड़ी मात्रा में सोना और नगदी को बाहर भेजने की जानकारी मिली तो इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 30 गाड़ियों के काफिले के साथ 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी की तो उन्हें लावरिस हालत में इनोवा कार दिखाई दी। जिसकी जांच में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला। आयकर विभाग और पुलिस टीम यह पता कर रही है कि सोना किसका है और कहां ले जाया रहा था। मौके से गोल्ड से लदी इनोवा क्रिस्टा कार आईटी टीम ने बरामद की, जिसका नंबर MP07 BA 0050 है। फिलहाल गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप एवं ईशान ग्रुप के भोपाल और इंदौर के 51 ठिकानों पर छापा मार था। इनमें नीलबड़ और मंडोरा जैसे इलाके में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश के दस्तावेज मिले है।
वहीं इस बीच लोकायुक्त टीम ने भोपाल को गुरुवार को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा था। यहां से 1.15 करोड़ रुपये नकद, आधा किलो सोना, 50 लाख रुपये के गहनें, चांदी की सिल्लियां और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।
अब आयकर विभाग आज बरामद सोने और नगद के कनेक्शन की पड़ताल में जुटी है। आयकर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में जब्त सोना और नगद किसका है और यह भोपाल से बाहर कहां भेजा जा रहा था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश में 1 लाख से अधिक कुओं को किया जा रहा रिचार्ज

पहलगाम हमले के 1 माह बाद कांग्रेस ने सरकार से किया सवाल, कब पकड़े जाएंगे हमलावर?

वक्फ बाई यूजर पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र ने कहा, किसी को भी सरकारी जमीन पर दावे का अधिकार नहीं

23 की उम्र में 25 शादियां, इस तरह पुलिस के शिकंजे में फंसी लुटेरी दुल्हन

सीएम धामी बोले, उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र से निजी विद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा

अगला लेख