CM धामी का बड़ा फैसला, आम लोगों को भी उपलब्ध होगा उत्तराखंड निवास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (13:20 IST)
Uttarakhand news in hindi : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नयी दिल्ली में नवनिर्मित राज्य अतिथिगृह 'उत्तराखंड निवास' को आम लोगों को भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित करने को कहा है।
 
सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आई थीं कि 120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने उत्तराखंड निवास में केवल अतिविशिष्ट और विशिष्ट व्यक्ति ही ठहर सकेंगे। इस संबंध में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके, ऐसी व्यवस्था की जाए।
 
मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए। दिल्ली के चाणक्यपुरी में बने उत्तराखंड निवास का मुख्यमंत्री ने पिछले माह ही उद्घाटन किया था।  
 
मदरसों का सत्यापन होगा : उत्तराखंड में कुछ मदरसों के अवैध रूप से संचालित होने की शिकायतों के बीच पुलिस ने मदरसों के सत्यापन के आदेश दिए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद यह आदेश दिए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सत्यापन अभियान जरूरी है। भरणे ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों को रोकना तथा यह सुनिश्चित करना है कि सभी मदरसे वैध ढ़ांचे के तहत काम करेंगे। सभी जिलों को इस संबंध में एक माह में विस्तृत जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सत्यापन अभियान में यह पता लगाया जाएगा कि क्या मदरसे पंजीकृत हैं और उनके पास अन्य जरूरी दस्तावेज हैं। इस दौरान उनके वित्तपोषण का स्रोत तथा वहां पढ़ रहे बच्चों का सत्यापन भी किया जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

रुपए पर क्यों लगी महात्मा गांधी की तस्वीर, इन नामों पर भी हुआ था विचार

गुजरात : AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, इस मामले में हैं आरोपी

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

अगला लेख