टैंकर ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, 24 घायल

Webdunia
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (13:20 IST)
धार (मध्यप्रदेश)। धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर तिरला थाने के चिकल्या फाटे पर तेज गति से आ रहे टैंकर ने मंगलवार तड़के एक खड़े पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। पिकअप में मजदूर सवार थे। हादसे में 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। धार जिले के कलेक्टर शैलेंद्र सोलंकी ने बताया कि यह हादसा मंगलवार तड़के करीब 2.45 बजे के आसपास हुआ।
 
उन्होंने कहा कि ये मजदूर सोयाबीन कटाई के लिए आए थे और काम के बाद जब अपने गांव कोदी टांडा जा रहे थे, तभी इनके वाहन में पंक्चर हो गया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर टायर बदलते समय उसमें अचानक पीछे से तेज गति से आए टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वाहन में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए जिसमें से 9 की हालत गंभीर है। सोलंकी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को तिरला और धार के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
 
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जितेंद्र कब्बु भिलाला (10), राजेश भील (12), कुवर सिंह भील (40), संतोष सिंह भील (15), शर्मिला भील (35) एवं भूरी बाई (25) के रूप में की गई है। ये सभी लोग पास के ही कोदी टांडा के रहने वाले थे। सोलंकी ने बताया कि घायलों के इलाज में जो भी खर्चा आएगा, उसे प्रशासन वहन करेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

लोकायुक्त कार्यालय में आग पर भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, सिंहस्थ घोटाले की फाइल जलाने की कोशिश

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में बाल-बाल बचे राहुल गांधी, जनसभा में टूटा मंच का हिस्सा

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विद्यालय भवन में लगी आग, 1400 छात्राओं को बचाया

7 इंच की टचस्क्रीन, वाईफाई कनेक्टिविटी, सिंगर ने लॉन्च की 90 हजार की सिलाई मशीन

शाह बोले, नया आपराधिक कानून 1 जुलाई से होगा लागू, SMS के जरिए जारी होंगे समन

अगला लेख