मध्यप्रदेश में डूबने से 8 बच्चों की मौत

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (10:48 IST)
File photo
भोपाल।  मध्यप्रदेश के सिवनी, भिंड और उमरिया जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में आठ बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सिवनी जिले के कुरई थाना प्रभारी नंदकिशोर धुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित धोबी सर्रा गांव में पांच से दस साल की उम्र के चार लड़के रविवार शाम गांव में अपने घरों के पास तालाब में नहाने गए थे, तभी उनकी डूबने से मौत हो गई।

धुर्वे के मुताबिक, जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और शाम करीब साढ़े 6 बजे उन्हें तालाब के पास बच्चों के कपड़े और जलाशय में तैरते उनके शव दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

वहीं, भिंड जिले के उमरी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि 11 और 14 साल के दो चचेरे भाई रविवार दोपहर किचोल गांव में एक तालाब में नहाते समय डूब गए। शर्मा के अनुसार, ग्रामीणों ने दोनों लड़कों को बचाने की कोशिश की और उन्हें जलाशय से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि लड़कों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उमरिया में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिले के सेहरा गांव में रविवार दोपहर छह साल का एक लड़का और उसकी नौ साल की बहन बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए।

तिवारी के मुताबिक, लड़का खेत में स्थित गड्ढे में हाथ धोने गया और पानी में फिसल गया। उन्होंने बताया कि जब लड़के की बहन ने उसे डूबते देखा, तो वह उसे बचाने के लिए पानी के गड्ढे में उतर गई, लेकिन दोनों डूब गए। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने तीनों घटनाओं के संबंध में आकस्मिक मौत के मामले दर्ज किए हैं।
Edited by navin rangiyal/भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख