कोरियाई नागरिक से बिना रसीद वसूल लिया 5 हजार जुर्माना, वीडियो वायरल होने पर सस्‍पेंड पुलिसकर्मी

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (10:37 IST)
File photo
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस के एक कर्मचारी द्वारा एक कोरियन नागरिक से बगैर रसीद दिए 5 हजार का जुर्माना वसुल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने भ्रष्‍टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाते हुए अपने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।

बता दें कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कोरियाई नागरिक से 5000 रुपए का जुर्माना वसूला और उस शख्‍स को जुर्माने की कोई रसीद भी नहीं दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है। वीडियो में नजर आ रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पहचान महेश चंद के रूप में हुई है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोरियाई शख्‍स से यातायात के उल्‍लंघन के लिए 5000 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर देने के लिए कहता है। हालांकि वह शख्‍स 500 रुपए की पेशकश करता है।

इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस कोरियाई व्‍यक्ति को 500 रुपए नहीं बल्कि 5000 रुपए देने के लिए समझाता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्‍स तुरंत ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मनचाही राशि को सौंप देता है। रुपए लेने के बाद दोनों हाथ मिलाते हैं।

इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज ट्वीट किया, "सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्‍पेंड कर दिया गया है" साथ ही पुलिस ने आगे कहा, "भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है"

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस मामले में पूछताछ के दौरान अपना बचाव किया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि वो चालान की रसीद देने वाला था, लेकिन इसी बीच कार चालक वहां से चला गया।
EDited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

Amarnaath Yatra: अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, 29 जून से शुरू होगी यात्रा

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को महंगा पड़ा अयोध्या के DM से पंगा, सुरक्षा हटाई

मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से महिला व उसके 2 बच्चों की मौत

सजा से हिंदुजा परिवार स्तब्ध, ऊपरी अदालत में की अपील

पीएम मोदी ने की बांग्लादेशी पीएम हसीना के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता

अगला लेख