एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के खिलाफ एक और केस दर्ज, भाई पर भी FIR

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (10:29 IST)
Jyoti Maurya: यूपी की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के बाद उनकी जेठानी ने भी ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। शुभ्रा मौर्य ने एसडीएम ज्योति मौर्य पति आलोक मौर्य (Alok Maurya), अपने पति विनोद कुमार, ससुर और जेठानी समेत ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
 
ज्योति मौर्य की तरह उनकी जेठानी शुभ्रा ने भी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, प्रताड़ना का आरोप लगाय है। जेठानी शुभ्रा मौर्य प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। शुभ्रा की शिकायत पर उनके पति विनोद मौर्य, ससुर राम मुरारी, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्य, देवर आलोक मौर्य समेत एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। देवर आलोक मौर्य एसडीएम ज्योति मौर्य के पति हैं।
 
शुभ्रा मौर्य की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 377, 354, 452, 323, 504, 506, 427 और दहेज अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया गया है। ससुरालियों पर दहेज की मांग करना, मारपीट करना, धमकी देना, गालियां देना, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। धूमनगंज थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। इसी थाने में एसडीएम ज्योति मौर्य ने भी अपने पति आलोक मौर्य व ससुराल वालों के खिलाफ लगभग इसी तरह के आरोप लगाकर मई महीने में एफआईआर दर्ज कराई है।
 
गौरतलब है कि शुभ्रा मौर्य की शादी विनोद मौर्य से वर्ष 2009 में हुई थी। जेठानी शुभ्रा का आरोप है कि आलोक की तरह ही उनके पति व ससुराल के लोगों ने शादी के वक्त झूठ बोला था। आरोप लगाया है कि धोखे में रखकर शादी की थी। देवरानी ज्योति की तरह शुभ्रा को भी शादी के 6 साल बाद सरकारी नौकरी मिली थी।
 
जेठानी शुभ्रा का कहना है कि इस सरकारी नौकरी में उनके पति या ससुराल वालों का कोई योगदान नहीं है। सरकारी टीचर बनने के लिए जो योग्यता होनी चाहिए, वह पढ़ाई उन्होंने शादी से पहले अपने मायके में ही पूरी कर ली थी। शादी के बाद वह भी ज्योति की तरह ही अफसर बनने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सेलेक्शन नहीं होने पर टीचर बन गई।
 
आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने शादी के वक्त पति विनोद को सरकारी विभाग में ऑफिसर बताकर रिश्ता तय किया था जबकि वह सीजीएसटी विभाग में आज भी स्टेनोग्राफर ही हैं। आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनसे दहेज में 5 लाख रुपए की कार, 5 लाख की ज्वेलरी, 5 लाख रुपए नकद और करीब इतनी ही कीमत के गृहस्थी के सामान लिए थे। विनोद के साथ उनकी शादी जेठानी ज्योति मौर्य के ब्याह से 1 साल पहले 2009 में हुई थी।(एजेंसी)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख