छतरपुर में महिला और उसके 2 बच्चों का अपहरण, पति को पीटा, हवा में चलाई गोलियां

पुलिस ने घटना के संबंध में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 22 जून 2025 (11:08 IST)
Chharatpur news in hindi : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 12 से अधिक लोगों के एक समूह ने गोलीबारी करते हुए एक महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस के मुताबिक जिले के थाना लवकुशनगर क्षेत्र के ग्राम सुमेड़ी में हुई इस घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने कई राउंड गोलीबारी भी कीं। बताया जा रहा है आरोपियों ने पति की जमकर पिटाई भी की।
 
लवकुश नगर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) नवीन दुबे ने बताया कि घटना के संबंध में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 विशेष टीम गठित की गई हैं और 10,000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।
 
दुबे ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े बारह के करीब हुई जब हरिराम पाल के घर हथियारों से लैस 12 से अधिक अपराधी दोपहिया और चार-पहिया वाहनों पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने पाल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और हवा में गोलियां चलाते हुए उनकी पत्नी, सात वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटी को एक बोलेरो गाड़ी में बैठा कर ले गए।
 
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा रहा है जिसमें एक युवक महिला और उसकी एक बेटी को हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी की तरफ ले जाता दिख रहा है, जबकि अन्य अपराधी हाथ में डंडे लिए पीछे-पीछे आ रहे हैं। पीड़ित हरिराम पाल ने बताया कि जब वह पत्नी और बच्चों को बचाने गए तब अपराधियों ने उनकी ओर भी गोली चला दी। हालांकि, वह बच गए।

छतरपुर में एक महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। एक युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा और फायरिंग करते हुए महिला और उसके 7 वर्षीय बेटे और 5 वर्षीय बेटी को जबरन कार में बैठाकर ले गया।
<


यह घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में जंगल राज आ चुका है। कानून का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया… pic.twitter.com/TVihcyBlOv

— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 21, 2025 >
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि छतरपुर की यह घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में ‘जंगल राज’ आ चुका है। उन्होंने कहा कि कानून का खौफ खत्म हो गया है। फिल्मी स्टाइल में वारदात अंजाम दी जा रही हैं। यह अत्यंत सोचनीय स्थिति है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, 'छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा, फायरिंग की, तीनों को जबरन कार में बैठाकर ले गया।'
<

छतरपुर के बाद आलीराजपुर जिले में दिनदहाड़े भरे बाजार से फिल्मी स्टाइल में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया! 3 बदमाशों ने खुली गुंडागर्दी के बाद अगवा करने की कोशिश की!

लचर कानून व्यवस्था और लाचार गृहमंत्री की कीमत आदिवासी बाहुल्य जिले सबसे ज्यादा चुका रहे हैं! #NCRBpic.twitter.com/CLDeEXvq7f

— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 21, 2025 >
उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के चिंताजनक आंकड़ों के बाद भी मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था ‘बदहाली के नए रिकॉर्ड’ बनाती जा रही है। पता नहीं मुख्यमंत्री अपने गृहमंत्री से सवाल क्यों नहीं करते? मुख्यमंत्री यादव के पास गृह विभाग की जिम्मेदारी है।
edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

सभी देखें

नवीनतम

नेपाल में राजशाही की वापसी की आहट? Gen-Z क्यों उतरी सड़कों पर

होटल में बनाता है खाना, इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 46 करोड़ का नोटिस

उपराष्ट्रपति के रूप में कितना होगा सीपी राधाकृष्णन का कार्यकाल?

BJP विधायक से क्‍यों भिड़े मंत्री किरोड़ीलाल, CM भजनलाल ने शांत कराया मामला

नेपाल में नहीं थमा Gen Z का गुस्सा, सड़कों पर प्रदर्शन, पशुपतिनाथ मंदिर भी बंद

अगला लेख