मध्यप्रदेश में 10व‍ीं में फेल हुए छात्र, 16 शिक्षकों को महंगा पड़ा परिणाम

Webdunia
रविवार, 1 दिसंबर 2019 (10:53 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए पहले चरण में 84 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की है, जिनमें से 16 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है।
 
दरअसल मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में काफी दयनीय परिणाम देने वाले विद्यार्थियों से जुड़े शिक्षकों को पिछले छह माह के दौरान विभागीय परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ा। इसके बाद 84 ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की गई, जो कसौटी पर खरे नहीं उतरे और अंतत: उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
 
राज्य की लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने कहा कि 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधी आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए। इन शिक्षकों ने बीस वर्ष की सेवा या 50 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।
 
इस संबंध में जारी किए गए आदेश के अनुसार ये शिक्षक रायसेन, उमरिया, सतना, अनूपपुर, रीवा, भोपाल, गुना, सिंगरौली और शहडोल जिले के हैं। 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान करने के अलावा 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दो शिक्षकों की भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधी कार्रवाई आगे बढ़ायी जा रही है। इसके साथ ही 20 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं।
 
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, इन 84 शिक्षकों में से 20 शिक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग के हैं, इसलिए उनके संबंध में कार्रवाई के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग को लिखा गया है। इसके अलावा 26 शिक्षक ऐसे हैं, जो मूल रूप से माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पदस्थ थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें हाई स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। ऐसे शिक्षकों को वापस माध्यमिक स्कूल में ही भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

वक्फ पर राहुल गांधी की चुप्पी से मायावती हैरान, खामोशी पर उठाए सवाल

वक्फ पर बवाल के बाद आज क्या है मुर्शिदाबाद का हाल?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, खोजी अभियान जारी

तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन आज से

LIVE: हनुमान जयंती पर मंदिरों पर उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

अगला लेख