पादरी ने किया आदिवासी महिला से दुष्कर्म

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (00:06 IST)
बुरहानपुर (मप्र)। जिले के खकनार थाना अंतर्गत दूरस्थ गॉव कानापुर में चर्च परिसर में 37 वर्षीय आदिवासी विवाहिता के साथ एक पादरी द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से पादरी फरार है।
 
उप पुलिस अधीक्षक कमल पॉल डेविड़ ने सोमवार को बताया कि जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर अंतर प्रांतीय राजमार्ग से लगे गांव कानापुर में चर्च परिसर में रहने वाली आदिवासी महिला ने पादरी हनोप एजेक्जेंडर के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
 
उन्होंने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि गत शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को पीड़िता घर से बाहर निकली, तभी पादरी वहां आया और जबरदस्ती उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर परिजन और आसपास के ग्रामीणों के जमा होने पर पादरी मोटरसाइकल से महाराष्ट्र की ओर भाग निकला।
 
उन्होंने बताया कि सुबह पीड़िता ने खकनार थाने पहुंचकर पादरी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला अनुसूचितजाति-जनजाति कल्याण पुलिस थाने को सौंप दिया है।
 
डेविड ने बताया कि आरोपी पादरी मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला है तथा कुछ वर्ष से परिवार के साथ चर्च परिसर के आवास में रह रहा था। उसके परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। पादरी का परिवार गत एक सप्ताह से बाहर गया है और पादरी घर में अकेला था। पीड़िता भी चर्च परिसर के आवास में परिवार के साथ रहती है।
 
उन्होंने बताया कि महिला का शासकीय जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस दल को अलग-अलग स्थानों पर भेजा जा रहा है। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख