MP: परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी

हत्यारा मानसिक रूप से अस्थिर था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 मई 2024 (11:50 IST)
छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने संयुक्त परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि यह घटना बोदल कछार गांव में देर रात करीब 2.30 बजे हुई और इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष खत्री ने बताया कि दिनेश सरियाम (26) नामक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी 21 मई को शादी हुई थी। अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी, मां, बहन, भाई, भाई की पत्नी और 3 नाबालिग बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी। बाद में उसने अपने दूसरे भतीजे पर भी हमला किया लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा।
 
खत्री ने बताया कि सुबह-सुबह एक महिला ने शोर मचाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति की तलाश की, लेकिन बाद में वह एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति का छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया और मंत्री सम्पतिया उइके को छिंदवाड़ा जाकर मृतकों के अन्य परिजनों से मिलने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच से पता चला है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने की मांग, मनरेगा में NMMS अव्यावहारिक इसे वापस लिया जाए

छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारी रेड

उत्तराखंड में 'हरेला' पर रोपे गए रिकॉर्ड 8 लाख से अधिक पौधे, धामी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, अस्पताल में घुसकर मरीज को गोली मारी

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

अगला लेख