मध्यप्रदेश में चेकपोस्ट बंद करने के लिए एआईएमटीसी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जताया आभार

चेकपोस्ट बंद करने का निर्णय ऐतिहासिक, पीएम मोदी के भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के दृष्टिकोण को मजबूती- ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस

विकास सिंह
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (15:48 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में पारदर्शी और स्वच्छ शासन को क्रियान्वित करने के लिए 9 जुलाई को पांडुचेरी में आयोजित हुई एआईएमटीसी की 216 वीं कार्यकरिणी समिति में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सहयोग एंव समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव जारी किया है। प्रस्ताव में समिति पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंन्द्र सरकार के समर्थन और सहयोग के लिए भी आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के अध्यक्ष अमृतलाल मदान, चेयरमैन डॉ. जी. आर. शन्मुगप्पा और कोर कमिटी के चेयरमैन बल मलकित सिंह ने मध्य प्रदेश में । जुलाई 2024 से अवैध बॉर्डर चेकपोस्ट्स को समाप्त करने का वादा पूरा करने के लिए 9 जुलाई को पांडुचेरी में आयोजित एआईएमटीसी की 216 वीं कार्यकरिणी समिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के समर्थन और सहयोग के लिए आभार एवं हार्दिक धन्यवाद का प्रस्ताव पारित किया ।

धन्यवाद प्रस्ताव जारी करने के पश्चात एआईएमटीसी के कमेटी के चैयनमेन बल मलकित सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चेकपोस्ट बंद करने के निर्णय का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस AIMTC ने स्वागत किया है। ट्रांसपोटर्स ने डॉ यादव के निर्णय की सराहना की और इसे ऐतिहासिक बताते हुए मध्यप्रदेश की तरह अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से भी इस व्यवस्था को अपनाने की मांग की है। 

बैठक में मौजूद ट्रांसपोटरों ने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव का मध्यप्रदेश में चेक पोस्ट नाके बंद करने का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व और स्वच्छ और पारदर्शी शासन के प्रति प्रतिबद्धता के तहत, राज्य में एक परिवर्तनकारी बदलाव आया है, यह कदम परिवहन क्षेत्र में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। परिवहन समुदाय को उम्मीद है कि यह कदम एक अच्छा शासन वातावरण बनाएगा, विदेशी निवेश आकर्षित करेगा और राज्य की छवि को एक मेहमाननवाज क्षेत्र के रूप में बढ़ाएगा।

समिति ने प्रस्ताव जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के दृष्टिकोण के साथ मेल खाता है, जिससे व्यापार करने में आसानी होगी और सामानों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी, जिससे लॉजिस्टिक लागत कम होगी और "मेक इन इंडिया" पहल को समर्थन मिलेगा।

क्या है ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस?-ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी), भारतीय परिवहन समुदाय का एक गैर-राजनीतिक, धर्मनिरपेक्ष, गैर-लाभकारी शीर्ष संगठन, 1936 से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा है। एआईएमटीसी 95 लाख ट्रक ड्राइवरों और परिवहनकर्ताओं, लगभग 50 लाख बस, पर्यटक टैक्सी, और मैक्सी कैब ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करता है और पूरे भारत में 3,500 से अधिक तालुका, जिला, राज्य-स्तरीय संघों और परिवहन संघों की आवाज है, जो लगभग 20 करोड़ लोगों को सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से परिवहन व्यापार से जोड़ता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

सभी देखें

नवीनतम

DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 90 लाख का जुर्माना, उड़ान संचालन में लापरवाही का है मामला

अमेरिकी हिन्दुओं ने कमला हैरिस के समर्थन में बनाया हिन्दू फॉर कमला हैरिस समूह

25 किलो सोना पहन वेंकटेश्वर पहुंचे पुणे के भक्त, लोगों ने देखा तो कहा- इतना सोना देख बप्‍पी दा भी शरमा जाएंगे

महंगी पड़ी योगी और योगी की तारीफ, पति ने दिया तीन तलाक

Medicine Ban in India: पेनकिलर, मल्टी विटामिन समेत केंद्र सरकार ने इन 156 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध

अगला लेख