मध्यप्रदेश में अजान बनाम हनुमान चलीसा विवाद की एंट्री, महाकाल मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज बढ़ाने की उठी मांग

विकास सिंह
सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (15:17 IST)
भोपाल। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा को लेकर चल रहा विवाद अब मध्यप्रदेश में भी जोर पकड़ने लगा है। इंदौर में प्राचीन खेड़पति हनुमान मंदिर में अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से अब नया विवाद खड़ा हो गया है। खेड़पति हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ इंदौर में हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि शहर के मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे जब-जब अजान होगी तब-तब हनुमान चालीसा और रामधुन करेंगे। हिंदू संगठनों ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने के लिए प्रशासन को चेतावनी भी दी है।
 
महाकाल मंदिर भी पहुंचा लाउडस्पीकर विवाद-वहीं लाउडस्पीकर विवाद अब विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर तक पहुंच गया है। उज्जैन के स्वस्तिकपीठ के स्वस्तिकपीठाधीश्वर और अखाड़ा परिषद के पूर्व महामंत्री डॉ अवधेशपुरी महाराज ने आरोप लगाया है कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के शिखर के ऊपर लगे लाउडस्पीकर की आवाज काफी कम है जिसके चलते महाकाल मंदिर के नजदीक जाने पर भी अजान की आवाज तो आती है लेकिन महाकाल की भस्मआरती की नहीं।
उन्होंने मांग की है कि महाकाल मंदिर प्रशासन तत्काल मंदिर के उपर लगे लाउडस्पीकर की आवाज बढ़ाए जिससे आसपास के क्षेत्र में एक धार्मिक वातावरण निर्मित हो सके। अवधेशपुरी महाराज कहते हैं कि महाकाल की नगरी में देश-विदेश श्रद्धालु शिव की भक्ति के लिए आते है लेकिन अजान की आवाज से उनकी धार्मिक भावना विकृत होती है। उन्होंने कहा कि या तो महाकाल मंदिर के क्षेत्र में मस्जिदों के लाउडस्पीकर भी बंद कर देने चाहिए अन्यथा महाकाल के ऊपर लगने वाले लाउडस्पीकर को तेज करे जिससे कि दूर-दूर से आए हुए भक्तगण बाहर से ही भस्म आरती एवं अन्य आरती व भजन कीर्तन का आनंद ले सकें ।

लाउडस्पीकर पर सियासत भी लाउड-इंदौर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के पाठ करने पर सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बचपन से हम 24-24 घण्टे रामायण पढ़ते आ रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने में सनसनी जैसा कुछ नहीं है और सनसनी फैलाना नहीं चाहिए। सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है, बशर्ते दूसरे की स्वतंत्रता का हनन न हो।
 
वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस को राम और हनुमान जी से आपत्ति है। हिंदू धर्म के कार्यक्रम पर कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ना चाहती है। कांग्रेस ये चाहती है ये कि इटली की सभ्यता को लागू किया जाए। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया मध्यप्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं। वहीं इंदौर में हनुमान चालीसा के पाठ करने पर कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता का ध्यान भटकाने और अराजकता फैलाने के लिए इस तरह का काम कर रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में गैस कटर से काटी खिड़की, बैंक से 19 किलो सोना चोरी

रेलवे का बड़ा कदम, 1000 नई सामान्य बोगियां 370 ट्रेनों में जोड़ी जाएंगी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

भाजपा नेता विनोद तावडे बोले, मैं मूर्ख नहीं हूं कि विरोधियों के होटल में पैसे बांटूंगा

LIVE: मतदान के बीच महाराष्‍ट्र में बिटकॉइन पर संग्राम, 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत वोटिंग

अगला लेख