Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शराबी लोग ही करते हैं दुष्कर्म, शराब के कारण अपराध में मध्यप्रदेश टॉप पर : उमा भारती

हमें फॉलो करें शराबी लोग ही करते हैं दुष्कर्म, शराब के कारण अपराध में मध्यप्रदेश टॉप पर : उमा भारती

विशेष प्रतिनिधि

, गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (18:01 IST)
मध्यप्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब को बढ़ती रेप की घटनाओं का कारण बताया है। टीकमगढ़ में मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं के लिए शराब एक प्रमुख कारण है। उमा भारती ने कहा कि पूरे दुष्कर्म शराबी और नशाखोर लोग ही करते है। वहीं अधिकतर जो ड्राइवर दुर्घटना करते हैं वह भी पीये हुए ही होते हैं, नहीं तो दुर्घटना न हो। उमा भारती ने कहा कि महिलाओं के साथ दुषकर्म और अन्य अपराध में मध्यप्रदेश में जो उपर आ गया है उसका कारण शराब और नशा है, इसलिए सीएम शिवराज ने इसे गंभीरता से लिया है।

गौरतलब है कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में औसतन हर तीन घंटे में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की  घटना हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ रेप के 3515 मामले दर्ज हुए। 

गौरतलब है कि शराब के खिलाफ अपनी मुहिम में उमा भारती 7 नवंबर से प्रदेश में जन जागरूकता अभियान शुरु करने जा रही है और प्रदेश में  नई शराब नीति की मांग लेकर उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया है। उमा भारती का कहना है कि जब तक मध्यप्रदेश में नई शराब नीति नहीं बन जाती और सरकार शराब को लेकर उनके लक्ष्यों की पूर्ति नहीं कर देती, तब तक वह अपने घर में नहीं रहेगी।

उमा भारती ने कहा है कि 7 नवंबर से वह मध्यप्रदेश में तब तक किसी भवन के अंदर नहीं रहेगी जब तक नई शराब नीति नहीं आ जाती है। उमा भारती ने कहा कि शराब के कारण लोग बर्बाद हुए है और महिलाओं को काफी दुख का सामना करना पड़ा है। उमा भारती ने कहा कि वह तक घर में नहीं रहेगी जब तक समाज में लोग शराब के आतंक से सुरक्षित नहीं हो जाते है। उमा भारती ने कहा कि वह टेंट या घास-पूस की झोपड़ी में रहेगी। इसके साथ वह अभियान के तहत तब तक सड़क पर घूमती रहेगी जब तक परामर्श करेगी राज्य सरकार नई शराब नीति नहीं लागू कर देती। उमा भारती ने कहा कि अभियान के दौरान वह शराब दुकानों के वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजेगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंदन में खुला नया भारतीय वीजा केंद्र