कृष्ण प्रेम में डूबी अमेरिकी 'राधा'

Webdunia
गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (23:08 IST)
बैतूल। भारतीय संस्कृति और संस्कार की पूरी दुनिया दीवानी है, इसकी बानगी इन दिनों मध्यप्रदेश के बैतूल में रह रही एक अमेरिकी महिला में देखी जा सकती है। इसने भगवान कृष्ण को अपना प्रेमी और शिव को अपना पति मान लिया है।
ये दास्तान है 35 साल की अमेरिकी नागरिक एनजी की, जो अब अपना नाम अंजलि बताती है। यह बैतूल के श्री रुक्मणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम में पिछले दो माह से भगवान भक्ति में लीन है। खुद को मुरलीधर भगवान कृष्ण की प्रेमिका बताने वाली एनजी उनके प्रेम में इतनी दीवानी हुई कि अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को का अपना घर छोड़ा, मां-बाप, भाई-बहन छोड़े, अपनी ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी छोड़ी और हिन्दु्स्तान आ गई। एनजी के अनुसार, वे कृष्ण की प्रेमिका हैं और शिव को उन्होंने अपना पति मान लिया है। 2012 से वे कन्हैया की दीवानी हैं।
 
एनजी ने बताया कि नवंबर 2015 में उसे बालाजीपुरम का मंदिर स्वप्न में दिखा था। उसे ढूंढते हुए वह रामेश्वरम पहुंच गई। वहां स्वप्न में देखे मंदिर को न पाकर उसने फिर उसकी तलाश शुरू की और एक दिन इंटरनेट पर श्री रुक्मणी बालाजीपुरम मंदिर मिल गया जो हूबहू स्वप्न में दिखे मंदिर जैसा था। इसके बाद ई-मेल के जरिए उसका संपर्क बालाजीपुरम के संस्थापक अप्रवासी भारतीय सैम वर्मा से हुआ और वह बैतूल के बालाजीपुरम पहुंच गई। तब से अब तक वह बैतूल में ही रह रही हैं।
 
मंदिर के संस्थापक सैम वर्मा बताते हैं कि श्री रुक्मणी बालाजीपुरम में एनजी बिलकुल साधारण परिवेश में अपने दिन गुजार रही हैं। न किसी से मिलना-जुलना न कहीं जाना, बस ईश भक्ति में एनजी का सारा दिन गुजरता है। 
 
उन्होंने बताया कि सुबह उठना, अपने प्रियतम और पति का नाश्ता, उन्हें तैयार करना, उनके साथ हंसी-ठिठौली करना, उन्हें घुमाने निकल पड़ना और कभी मंदिर में बैठकर भगवान भक्ति में डूब जाना, यही एनजी की दिनचर्या है। 
 
मंदिर के मुख्य पुजारी असीम पंडा के मुताबिक, एनजी जैसी भक्ति उन्होंने अब तक नहीं देखी। बंसी बजैया की प्रेम दीवानी के लिए आज जन्माष्टमी का दिन खास है। आज वह अपने कान्हा को सजाएंगी-संवारेंगीं और उनके खास पकवानों का भोग लगाएंगीं। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख