केजरीवाल की चिट्ठी शिवराज के नाम

Webdunia
मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (13:58 IST)
-प्रतीक मिश्रा
 
खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के डूब प्रभावित अपनी मांगों को लेकर घोघलगांव में 11 दिन से जल सत्याग्रह कर रहे हैं। उनके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शिवराजसिंह चौहान को खत लिखा है। इसमें उन्होंने डूब प्रभावितों के उचित पुनर्वास का आग्रह किया है। 
 
यह लिखा है खत में : केजरीवाल ने लिखा है- ''पिछले कुछ दिनों में मैंने आपसे फ़ोन पर बात करने की कई बार कोशिश की, आपके व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई। आपसे एक अत्यंत गंभीर और जटिल मुद्दे पर बात करना चाहता था। नर्मदा घाटी में ओंकारेश्वर बांध प्रभावितों के पुनर्वास के मामले में आन्दोलन चल रहा है। इस आन्दोलन से मैं भी काफी समय से जुड़ा रहा। आप, मैं, आपकी सरकार, न्यायालय और आन्दोलनकारी, सभी लोग चाहते हैं कि प्रभावितों का उचित पुनर्वास हो। पुनर्वास के पहले अगर उन्हें हटाया जाता है, तो यह उनके साथ अन्याय होगा।''
 
अलोक अग्रवाल की बड़ी भूमिका : समय-समय पर नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले अपने आंदोलनों से सरकार की नाक में दम करने वाले आलोक अग्रवाल अब आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश संयोजक हैं। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को खत लिखे जाने में आलोक अग्रवाल की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। आम आदमी पार्टी को प्रदेश में एक अच्छा मुद्दा हाथ लग गया है। लोगों की नजर अब इस बात पर है कि इस मुद्दे को पार्टी के प्रदेश संयोजक अग्रवाल कैसे भुना पाते हैं।
 
650 से अधिक परिवार प्रभावित : जानकारी के मुताबिक बांध में पहले से 2 मीटर ज्यादा जलभराव करने पर खंडवा जिले के करीब 24 तथा देवास जिले के 7 यानी कुल 31 गांव में रहने वाले साढ़े छह सौ से अधिक परिवार प्रभावित होंगे। विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण होने तक बांध का जलभराव 189 मीटर तक रखे जाने की मांग को लेकर, आम आदमी पार्टी की टोपी पहने आंदोलनकारी पिछले कुछ दिनों से जल सत्याग्रह करने पानी में डटे हुए हैं।

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड