Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Madhya Pradesh: दमोह रेलवे स्टेशन पर दंपति पर हमला, ढाई माह के शिशु की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh: दमोह रेलवे स्टेशन पर दंपति पर हमला, ढाई माह के शिशु की हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 8 जून 2024 (16:26 IST)
Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने दंपति पर हमला कर दिया और उनके ढाई माह के शिशु की हत्या कर दी। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने यह जानकारी दी। जीआरपी चौकी के प्रभारी महेश कोरी ने बताया कि घटना सुबह करीब 5 बजे की है और इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता लेखराम आदिवासी अपनी पत्नी और शिशु के साथ दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस में आए थे। अधिकारी ने बताया कि दंपति मडियादोह गांव जा रहे थे, लेकिन शिशु की तबीयत खराब होने के कारण वे दमोह स्टेशन पर उतर गए और वे उसे जिला अस्पताल ले जाना चाहते थे।
 
उन्होंने बताया कि जब महिला शिशु को पानी पिला रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और शिकायतकर्ता ने हमलावर को डराने के लिए ईंट उठा ली। अधिकारी ने बताया कि हमले में बच्चे की मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जीआरपी के जवान परिवार की मदद के लिए नहीं आए और उन्हें पुलिस हेल्पलाइन पर फोन करना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेश की पीएम, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल