MP में प्रभारी मंत्रियों के जरिए दिग्गजों को साधने की कोशिश, इंदौर मे दिखेगी मोहन-कैलाश की केमिस्ट्री?

विकास सिंह
मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (11:34 IST)
भोपाल। लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में प्रभारी मंत्रियों के नामों का एलान कर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर जिले का प्रभार खुद अपने पास रखा है वहीं उन्होंने अपने गृह जिले का प्रभार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल को सौंपा है। इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के साथ भाजपा के दिग्गज नेता और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का गृह जिला है, ऐसे में खुद मुख्यमंत्री ने इंदौर की कमान अपने पास रख सियासी समीकरण साधने की कोशिश की है प्रभारी मंत्रियों की सूची में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सूबे की सियासत के दिग्गजों को शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर को साधने की कोशिश की है।

दिग्गजों के करीबियों को उनके प्रभाव वाले जिलों की कमान- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के दिग्गज नेताओं के करीबी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिले सौंपं कर सियासी सांमजस्य बनाने की कोशिश की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी मंत्रियों मे से तुलसी सिलावट को ग्वालियर का प्रभारी मंत्री, ऊर्चा मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर को शिवपुरी का प्रभारी मंत्री और गोविंद सिंह राजपूत को गुना का प्रभारी मंत्री बनाए जाने इस बात का साफ संकेत है कि प्रभारी मंत्रियों की सूची में सिंधिया का खासा दखल था। ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह जिला है वहीं गुना और शिवपुरी जिला उनका संसदीय क्षेत्र है।

इससे साथ शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर का जिम्मा राज्यमंत्री मंत्री कृष्णा गौर और विदिशा की जिम्मेदारी राज्यमंत्री लखन पटेल को सौंपी गई है। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी मंत्री चेतन काश्यप को भोपाल जैसे बड़े जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के क्षेत्र मुरैना का प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा को बनाया गया है। वहीं पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले दतिया का प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंषाना को बनाया गया है, जिनकी गिरती नरोत्तम मिश्रा के करीबी नेताओं में होती है।

दिग्गज मंत्रियों को बड़े जिलों से रखा दूर- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भले ही इंदौर जिले का प्रभार खुद अपने पास रख हो लेकिन उनकी कैबिनेट में दिग्गज मंत्रियों कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह को भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बडे जिलों से दूर रखा गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर, और शहडोल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को जबलपुर, देवास, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को धार और सतना, प्रहलाद पटेल को भिंड, रीवा, राकेश सिंह को छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

अगला लेख