मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने के एलान के साथ पीड़ितों ने गृहमंत्री से लेकर पुलिस तक लगाई न्याय की गुहार

विकास सिंह
शनिवार, 28 नवंबर 2020 (20:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने की सरकार के एलान के साथ ही राजधानी भोपाल में लव जिहाद से जुड़े लगातार मामले सामने आ रहे है। लगातार दो दिन में लव जिहाद यानि पहचान छुपाकर शादी करने के दो मामले सामने आने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
पीड़िता ने गृहमंत्री से लगाई गुहार- राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जिहाद से पहला मामला गेंहूखेड़ा इलाके में सामने आया है। पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर नाम बदलकर मंदिर में शादी करने का आरोप लगाकर गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। 
 
पीड़िता का आरोप हैं कि करीब एक साल पहले सलमान नामक युवक ने खुद को हिंदू बता कर उससे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे मंदिर में शादी कर ली, वहीं अब अब आरोपी सलमान उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला है और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप हैं कि धर्म परिवर्तन ना करने पर आरोपी सलमान ने उसके बच्चे को जान से मारने की कोशिश भी की है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर गृहमंत्री ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश भोपाल डीआईजी को दिए है।

<

पीड़ित युवती के परिजनों ने डरा-धमकाकर और धर्म छुपाकर शादी कराए जाने की शिकायत @INCMP के शासन में भी की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब @BJP4MP की सरकार में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक की चर्चा होने पर डरे-सहमे लोग सामने आने का साहस कर रहे हैं।@AmitShah @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/ct1dHADcG0

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020 >नगर निगम के कर्मचारी पर कथित आरोप- शनिवार को लव जिहाद से‌ जुड़ा कथित तौर पर जुड़ा जो मामला सामने आया है उसमें सरकारी कर्मचारी ‌बताया‌ जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस मेंं जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक उसका पति अमित विश्वास जो‌ कि इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है,उसने कथित तौर पर अपनी पहचान छुपाकर धोखे में रखकर उससे शादी की।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर 10 साल और शादी कराने वाले धार्मिक व्यक्ति को 5 साल की मिलेगी सजा
छत्तीसगढ़ ‌के अम्बिकापुर में रहने वाली पीड़ित महिला ने राजधानी के सूखीसेवनियां थाने में अपनी शिकायत दर्ज‌ कराई है। पीड़िता‌ का आरोप है कि उसकी 5 अक्टूबर 2013 को शादी हुई थी और शादी के बाद उसको इस बात का पता चला कि पति मुस्लिम धर्म का अनुयायी है। इस सम्बंध में पीड़िता ने भोपाल के सूखी सेवनिया थाने में तीन पन्नों की शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की थी। पीड़ित महिला पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर और उसकी एक बेटी भी है। पीड़िता का आरोप है कि पति उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा है।
 
वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नगर निगम में डाटा ऑपरेटर का काम करता है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

जॉर्ज सिमियन बने रोमानिया के राष्ट्रपति, नए सिरे से हुए चुनाव में निर्णायक जीत हासिल की

महिलाओं के खिलाफ हिमंत की आपत्तिजनक टिप्पणी, गौरव गोगई बोले माफी मांगो

पहलगाम अटैक में PAK की साजिश का बड़ा खुलासा, आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग

Petrol Diesel Prices: Crude Oil के भाव फिर गिरे, 60 डॉलर से नीचे पहुंचा, जानें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश? हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का आज जवाब

अगला लेख