भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान-2 का आगाज, बोले वीडी शर्मा, हर बूथ को डिजिटल व सशक्त बनाकर रचेंगे इतिहास

विकास सिंह
मंगलवार, 14 मार्च 2023 (23:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने अपना बूथ मजबूत करने के लिए मंगलवार से बूथ सशक्तिकरण-2 अभियान शुरु किया। भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 11सौ क्वाटर्स स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त कर अभियान का आगाज किया। हनुमान मंदिर में दर्शन कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भोपाल मध्य विधानसभा के वार्ड क्रमांक 51 के बूथ क्रमांक 242 पर पहुंचकर अभियान का शुभारंभ किया।
 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मैं सौभाग्यशाली हॅू कि मुझे बूथ क्रमांक 242 के कार्यकर्ताओं के साथ काम करने का अवसर मिला है। यह बूथ पार्टी का ए प्लस ग्रेड का बूथ है। बूथ विस्तारक अभियान-2 कोई सामान्य अभियान नहीं, बल्कि एक बहुआयामी अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में गरीबों का जीवन बदलने वाली जो योजनाएं चल रही हैं, उनके हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो इन योजनाओं से वंचित हैं, उनको लाभ दिलाने का काम हमें करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार हैं कि संगठन की मजबूती का आधार हमारे बूथ के कार्यकर्ता हैं। इस अभियान के अंतर्गत ‘चलो-बूथ-की-ओर’ के ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए हमारे कर्यकर्ता और 12 हज़ार विस्तारक हर बूथ को डिजिटल व सशक्त बनाकर नया इतिहास रचेंगे”।

महिला कार्यकर्ता कृष्णा बाथम को बनाया पन्ना प्रमुख- बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा सी सेक्टर के बूथ क्रमांक 242 पर महिला कार्यकर्ता कृष्णा बाथम को पन्ना प्रमुख बनाया। उन्होंने कृष्णा बाथम को पन्ना प्रमुख के कार्यों से अवगत कराते हुए पन्ना के सभी वोटरों को पार्टी से जोडने की बात की। बूथ विस्तारक अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष ने भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा सी सेक्टर के वार्ड संयोजक सुरेश कोरी के घर पर दोपहर का भोजन करने के साथ केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अदालतों में टॉयलेट की कमी का मामला, रिपोर्ट दाखिल न करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

झारखंड में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Student dies in Odisha: बीजद के प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी, पुलिस ने की पानी की बौछार

अगला लेख