अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा मेंं महामंथन, कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

विकास सिंह
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (19:08 IST)
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बाद मध्यप्रदेश भाजपा मिशन मोड पर है। अमित शाह के दौरे के बाद बुधवार को एक बार फिर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए। कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि आने वाले दिनों में तीन दिन तक पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक होगी, जिसमें चुनाव को लेकर पार्टी की माइक्रो रणनीति तैयार की जाएगी।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के दौरे बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि “अमित शाह जिन्हें भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है, का मार्गदर्शन हम लोगों को मिला है। उन्होंने विजय संकल्प का जो मंत्र दिया है, उसे लेकर पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयारी में जुट गया है और इसी मंत्र पर चलकर भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाएगी”।

उन्होंने कहा कि भाजपा 365 दिन और 24 घंटे काम करने वाला एक लाइव आर्गनाइजेशन है। पार्टी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में माइक्रो मैनेजमेंट के साथ चुनावी तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मूलमंत्र के साथ हम चुनाव मैदान में उतरेंगे, जिसमें पार्टी नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास, गरीब कन्याण की योजनाएं और देश-प्रदेश का चहुंमुखी विकास मुख्य मुद्दे रहेंगे।

51 प्रतिशत वोट शेयर पर फोकस- भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो बूथ विजय का संकल्प लिया गया था, जिसमें प्रत्येक बूथ पर फोकस किया गया है। हमारा लक्ष्य है 51 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करना और यही विजय संकल्प है, जो अमित शाह का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि विजय संकल्प अभियान को पूरा करने के लिए पार्टी का प्रत्येक बूथ का कार्यकर्ता जुटेगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

अगला लेख