अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा मेंं महामंथन, कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

विकास सिंह
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (19:08 IST)
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बाद मध्यप्रदेश भाजपा मिशन मोड पर है। अमित शाह के दौरे के बाद बुधवार को एक बार फिर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए। कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि आने वाले दिनों में तीन दिन तक पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक होगी, जिसमें चुनाव को लेकर पार्टी की माइक्रो रणनीति तैयार की जाएगी।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के दौरे बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि “अमित शाह जिन्हें भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है, का मार्गदर्शन हम लोगों को मिला है। उन्होंने विजय संकल्प का जो मंत्र दिया है, उसे लेकर पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयारी में जुट गया है और इसी मंत्र पर चलकर भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाएगी”।

उन्होंने कहा कि भाजपा 365 दिन और 24 घंटे काम करने वाला एक लाइव आर्गनाइजेशन है। पार्टी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में माइक्रो मैनेजमेंट के साथ चुनावी तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मूलमंत्र के साथ हम चुनाव मैदान में उतरेंगे, जिसमें पार्टी नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास, गरीब कन्याण की योजनाएं और देश-प्रदेश का चहुंमुखी विकास मुख्य मुद्दे रहेंगे।

51 प्रतिशत वोट शेयर पर फोकस- भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो बूथ विजय का संकल्प लिया गया था, जिसमें प्रत्येक बूथ पर फोकस किया गया है। हमारा लक्ष्य है 51 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करना और यही विजय संकल्प है, जो अमित शाह का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि विजय संकल्प अभियान को पूरा करने के लिए पार्टी का प्रत्येक बूथ का कार्यकर्ता जुटेगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए

60 मिनट चला ऑपरेशन, पित्ताशय से निकलीं 8125 पथरियां, गिनने में लगे 6 घंटे

अगला लेख