O sansad @DrRajesh4BJP ji सड़क बनवा देई न pic.twitter.com/6iOWNz7AmR
— Leela sahu (@Leelasahu_mp) July 3, 2025 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, जब सीधी में लीला साहू ने गांव में सड़क न होने पर वीडियो बनाकर सरकार से कहा : सड़क बना दो, डिलिवरी तक पैदल नहीं चल सकती! तो उम्मीद थी कि सिस्टम जागेगा! लेकिन जवाब में सांसद राजेश मिश्रा ने जो कहा, वो शर्मनाक है: 'चिंता मत करो, डिलिवरी डेट बताओ..हफ्ता पहले उठा लेंगे!' सड़क तो नहीं बनी, संवेदना भी मर गई!
जब सीधी में लीला साहू ने गांव में सड़क न होने पर वीडियो बनाकर सरकार से कहा : सड़क बना दो, डिलिवरी तक पैदल नहीं चल सकती!
तो उम्मीद थी कि सिस्टम जागेगा!
लेकिन जवाब में सांसद राजेश मिश्रा ने जो कहा, वो शर्मनाक है:
“चिंता मत करो, डिलिवरी डेट बताओ..हफ्ता पहले उठा लेंगे!”
????सड़क तो… pic.twitter.com/zp6T72soND