गीता प्रेस का विरोध करने वाली कांग्रेस ने पकड़ी इस्लामीकरण की राह, बोलीं उमा भारती, नरोत्तम ने बताया इटालियन कल्चर

विकास सिंह
मंगलवार, 20 जून 2023 (15:05 IST)
भोपाल। गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार मिलने पर कांग्रेस की ओर सवाल उठाए जाने को लेकर अब मध्यप्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुतव की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस्लामीकरण और ईसाईकरण की राह पकड़ ली है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गीता प्रेस को मिलने वाले सम्मान का विरोध करने को कांग्रेस का इटाालियन कल्चर बताया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीटर के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुल लिखा कि गीता प्रेस गोरखपुर का भारतीय संस्कृति, हिंदुत्व एवं अध्यात्म में हमेशा अद्वितीय योगदान रहा। हिंदू समाज के सभी धर्मग्रंथ सरल, त्रुटिहीन एवं कम कीमत पर उपलब्ध कराए गए। घर-घर में रामायण और गीता उनकी बदौलत भारत में सबको एवं विश्व में उपलब्ध कराई।  उनका किसी विवाद से कभी सरोकार नहीं रहा, उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार भी कम पड़ेगा।

इसके साथ उमा भारत ने कहा कि जयराम रमेश जैसे स्तर के लोग जो कांग्रेस के बड़े पदों पर बैठे हैं को शायद यही पता ना हो कि गीता प्रेस गोरखपुर में छपता क्या है? लगता है कांग्रेस ने अपनी पार्टी की इस्लामीकरण एवं ईसाईकरण की राह पकड़ ली है बिना यह जाने कि ईसाई व मुसलमान जैसे समुदाय भी गीता प्रेस गोरखपुर के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं। कांग्रेस के नेता का बयान घोर शर्मनाक एवं निंदनीय है। श्रीमती सोनिया गांधी अपने नेताओं के प्रति यदि सावधान न रहीं तो कांग्रेस को वोट के बदले सिर्फ घृणा एवं तिरस्कार मिलेगा।

वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस के अंदर जिस इटालियन कल्चर का प्रवेश है वहीं सनातम को समझ नहीं सकते है। गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जयराम रमेश और कांग्रेस पूर्वाग्रह से ग्रसित है। गीता प्रेस में रामायण और गीता जब से छपती है जब से भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन विकृत मानसिकता वाले लोग कभी कुछ तो भी बोल जाते  है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ आपत्ति इस बात की है वहां गीता और रामायण छपती है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के चलते विरोध कर रही है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

LIVE: उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा, पुणे में बोले राजनाथ सिंह

जनजातीय गौरव दिवस : CM साय ने दी बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

अगला लेख