शुजालपुर के पास ट्रेन में धमाका...

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (11:25 IST)
शाजापुर। भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 59320 के जनरल कोच में आज सुबह हल्का धमाका होने से आठ यात्री घायल हो गए। घटना भोपाल-उज्जैन रेलखंड के कालापीपल एवं सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच जबड़ी रेलवे स्टेशन पर हुई।
 
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ।
 
उन्होंने बताया कि इस धमाके से आठ यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल छह लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को भोपाल के अस्पताल भेजा गया है।



 
 
 
 
 
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ।
 
उन्होंने बताया कि इस धमाके से आठ यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल छह लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को भोपाल के अस्पताल भेजा गया है।
 
उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों की पहचान भारती यादव (18), अतहर हुसैन (55), जीया कुशवाह (27), पुष्पा कुशवाह (39), नेहा यादव (17), बाबूलाल मालवीय (45), वसीम (25), और अमृत साहू (40) के रूप में हुई है। इनमें से गंभीर रूप से घायल भारती यादव और अतहर को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है।
 
जयंत ने बताया कि उज्जैन से पश्चिमी रेलवे का मेडिकल राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है। भोपाल से दुर्घटना राहत वाहन भी घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि ट्रेन में धमाके की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। धमाके से जनरल कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए और कोच में धुंआ भर गया। धुंए के कारण रेल यात्रियों में हड़बड़ी मच गई और लोग तेजी से कोच से बाहर निकलने लगे।
 
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही धमाके के कारणों के बारे में पता चल सकेगा। एक राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई है।
 
इस बीच शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने को बताया कि बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर विस्फोट के कारणों की पड़ताल कर रहा है। उन्होंने कहा, 'विस्फोट से ट्रेन के एक कोच के उपरी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। हमें मौके पर फिलहाल कोई विस्फोटक या उसके अवशेष नहीं मिले हैं। हालांकि, मौके से एक संदिग्ध सूटकेस मिला है। बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञ विस्तृत जांच में जुटे हैं।'
 
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों के परिजन के लिए निम्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। उज्जैन 0734-1072 और 0734-60906, इन्दौर 0731-1072, 0731-2521044, 0731-2521045 और 0731-2521046, रतलाम 07412-1072, नागदा 07366-1072 भोपाल 0755-4001606 और 0755-56508 हबीबगंज 0755-4001603 और 0755-55551
 
उज्जैन से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मधुकुमार और रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। (भाषा) 

चित्र सांभार: वॉट्सएप
Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

दिल्ली में क्यों पड़ रही है जानलेवा गर्मी, नजफगढ़ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार

MP: रिश्तेदार का अपहरण कर राजस्थान ले गए, जबरन मूत्र पिलाया और महिला के कपड़े पहनाकर घुमाया, प्राथमिकी दर्ज

असम में चक्रवात रेमल से हुई भारी बारिश, 2 लोगों की मौत व 17 घायल

मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं, PM मोदी ने फिर बताया चाय से रिश्ता

Lok Sabha Elections 2024 : काउंटिग से पहले PM मोदी यहां लगाएंगे 24 घंटे का ध्यान

अगला लेख