गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कांग्रेस को मेरे नाम से खुजली: ज्योतिरादित्य सिंधिया

आशीर्वाद यात्रा के पहले दिन कांग्रेस पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

विकास सिंह
मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (17:33 IST)
केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से तीन दिन के मालवा दौरे पर है। सिंधिया ने देवास में श्रिपा नदी में पूजा कर अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के पहले दिन ही देवास में कांग्रेस पर भड़कते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को उनके नाम से खुजली होती है। इतना ही नहीं सिंधिया कांग्रेस को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली पार्टी बताया।
 
सिंधिया ने कहा कि संसद के बीते सत्र में विपक्ष ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया। विपक्ष ने संसद नहीं चलने देने के लिए षडयंत्रपूर्वक प्रयास किए और देश की जनता के हित में संसद में जिन विषयों पर चर्चा होना थी, उसमें अड़चनें पैदा की। राज्यसभा में विपक्ष के लोग सभापति के पटल पर चढ़कर नाचे, नियमों की किताब उठाकर फेंक दी। विपक्ष दलों को उनके इस काम के लिए देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। विपक्ष ने संसद में उस दिन भी हंगामा किया, जब प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से संसद का परिचय कराना चाहते थे। 
 
सिंधिया ने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार है, जो महिलाओं, पिछड़ों, अजा और अजजा वर्ग का, गरीबों का विकास और प्रगति चाहती है। दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो गिरगिट की तरह रंग बदलती रहती है। भाजपा पूरे देश का उत्थान चाहती है और कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का उत्थान चाहती है। भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है।
 
दरअसल संसद के मानसून सत्र में पीएम मोदी की ओर से नए मंत्रियों के परिचय दिलाने के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि सरकार में बन नए मंत्री जनता के बीच जाकर खुद अपना परिचय देंगे। पार्टी ने इस पूरे कार्यक्रम का नाम आशीर्वाद यात्रा तय किया है।

तय कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया मालवा में तीन दिन अपनी आशीर्वाद यात्रा के जरिए इंदौर, देवास, खंडवा और खरगौन में कुल 78 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ सिंधिया दौरे के आखिरी दिन इंदौर में पार्टी दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। दिलचस्प बात यह है कि सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने से ठीक पहले भी मालवा के दौरे पर थे और मालवा दौरे के दौरान ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने के लिए फोन आया था।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख