गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कांग्रेस को मेरे नाम से खुजली: ज्योतिरादित्य सिंधिया

आशीर्वाद यात्रा के पहले दिन कांग्रेस पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

विकास सिंह
मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (17:33 IST)
केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से तीन दिन के मालवा दौरे पर है। सिंधिया ने देवास में श्रिपा नदी में पूजा कर अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के पहले दिन ही देवास में कांग्रेस पर भड़कते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को उनके नाम से खुजली होती है। इतना ही नहीं सिंधिया कांग्रेस को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली पार्टी बताया।
 
सिंधिया ने कहा कि संसद के बीते सत्र में विपक्ष ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया। विपक्ष ने संसद नहीं चलने देने के लिए षडयंत्रपूर्वक प्रयास किए और देश की जनता के हित में संसद में जिन विषयों पर चर्चा होना थी, उसमें अड़चनें पैदा की। राज्यसभा में विपक्ष के लोग सभापति के पटल पर चढ़कर नाचे, नियमों की किताब उठाकर फेंक दी। विपक्ष दलों को उनके इस काम के लिए देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। विपक्ष ने संसद में उस दिन भी हंगामा किया, जब प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से संसद का परिचय कराना चाहते थे। 
 
सिंधिया ने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार है, जो महिलाओं, पिछड़ों, अजा और अजजा वर्ग का, गरीबों का विकास और प्रगति चाहती है। दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो गिरगिट की तरह रंग बदलती रहती है। भाजपा पूरे देश का उत्थान चाहती है और कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का उत्थान चाहती है। भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है।
 
दरअसल संसद के मानसून सत्र में पीएम मोदी की ओर से नए मंत्रियों के परिचय दिलाने के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि सरकार में बन नए मंत्री जनता के बीच जाकर खुद अपना परिचय देंगे। पार्टी ने इस पूरे कार्यक्रम का नाम आशीर्वाद यात्रा तय किया है।

तय कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया मालवा में तीन दिन अपनी आशीर्वाद यात्रा के जरिए इंदौर, देवास, खंडवा और खरगौन में कुल 78 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ सिंधिया दौरे के आखिरी दिन इंदौर में पार्टी दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। दिलचस्प बात यह है कि सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने से ठीक पहले भी मालवा के दौरे पर थे और मालवा दौरे के दौरान ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने के लिए फोन आया था।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख