कार हादसा मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर दर्ज हो केस : कांग्रेस

Webdunia
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (19:54 IST)
अशोकनगर, (मप्र)। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तीन दिन पहले जिले में प्रदेश भाजपा की कार से हुई दो युवकों की मौत के मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुरुवार को मांग की।
 
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आज कहा, जिले के बेलाई के पास प्रदेश भाजपा के नाम से भोपाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत कार से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में प्रदेश भाजपा कार्यालय के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर मौजूद थे, लेकिन पुलिस ने सरकार के दबाव में अज्ञात व्यक्ति के नाम पर मामला दर्ज किया है, जबकि इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और लोकेन्द्र पाराशर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए था।
 
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि यह कार बार-बार अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के चक्कर लगा रही थी। वहां उपचुनाव का वातावरण है, इसलिए पूरी आशंका है कि पार्टी की गाड़ी से उपचुनाव के लिए कालेधन का परिवहन किया जा रहा था, जिससे उपचुनाव प्रभावित किया जा सके।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नाम से पंजीकृत होने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है, इससे यह जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन भाजपा के राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और मृतकों के परिजन को नौकरी दी जाए, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके।
 
इस बीच प्रदेश भाजपा कार्यालय के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने भाजपा की कार से हादसे की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी के निधन होने पर मानवता दिखानी चाहिए, न कि राजनीति करनी चाहिए। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

Helmets Rules Change : हेलमेट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फरमान, BIS का बड़ा कदम

YouTuber ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में हुई पेश

हरियाणा में गैंगरेप के बाद महिला को रेलवे ट्रैक पर फेंका, पैर कटा

गैंगरेप की घटना के बाद कोलकाता का साउथ लॉ कॉलेज फिर खुला

अगला लेख