Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेश के लिए जापान में किया रोड शो, जापानी निवेशकों के साथ ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट

स्किल डेवलपमेंट समेत कई सेक्टर में निवेश की दी जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chief Minister Dr. Mohan Yadav

विकास सिंह

, मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (16:47 IST)
ग्लोबल इंवेस्टर समिट में निवेशकों को आमंत्रण देने जापान पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भारतीय दूतावास में ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस सेशन में उन्होंने कहा कि जापान का प्राचीनकाल से आधुनिक काल तक बहुत समृद्ध इतिहास रहा। जापान की उद्यमशीलता को नमन करता हूं जिसकी बदौलत आज जापान की विश्व के सामने अलग पहचान है। जापान गौतम बुद्ध की हजारों साल पुरानी परंपरा के साथ भारत से जुड़ा हुआ है। जो आज विशिष्ट जीवनशैली और औद्योगिक शैली के साथ आर्थिक युक्ति से संपन्नता पाने वाला देश है ।

अपने संबोधन में सीएम डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ भी जापान के व्यवसायिक दृष्टि से मजबूत संबंध है ।मध्यप्रदेश से आज जापान को एल्युमिनियम, कार्बनिक रसायन, बायलर, मशीनरी, फार्मास्युटिकल उत्पाद समेत कई वस्तुओं का निर्यात किया जा रहा है। 2023-24 में मध्यप्रदेश से जापान को 92.8 मिलीयन डॉलर का निर्यात किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश में जापान के मैंन्युफैक्चरिंग से जुड़े कई उद्योग संचालित हो रहे हैं ।

तेजी से बढ़ी मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था एक दशक में तीन गुना बढ़ी है जिसे पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। पूंजीगत समेत सरकारी व्यय 19 प्रतिशत तक बढ़ा है जो राज्य की उन्नति का द्योतक है। समग्र रुप से करीब 65 हजार करोड़ का निर्यात किया है।
नई निवेश नीति से वैश्विक निवेशक आकर्षित-उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों के निवेशकों की मध्यप्रदेश के प्रति रुचि बढ़ी है। हमारी सरकार एनर्जी सेक्टर, माइनिंग, एजुकेशन, MSME समेत कई सेक्टर के लिए नई पालिसी बना रही है जिससे निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि नीति से अलग भी अगर निवेशक कोई बदलाव और सुविधा चाहेंगे तो सरकार खुले मन से उन्हें मदद करेगी।

इन सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में फूड, आईटी पार्क, मसाले, मेडिकल डिवाइस, सोलर इक्यूपमेंट, प्लास्टिक, फुटवियर, फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल्स, ईवी, गारमेंट यूनिट, सेमीकंडक्टर पार्क समेत कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। खासतौर पर लॉजिस्टिक, गारमेंट, खाद्य प्रसंस्करण, ईवी, आईटी के क्षेत्र में हमारी पालिसी बड़े निवेशकों को आकर्षित कर रही है। मध्यप्रदेश की अच्छी नीति और नीयत के बलबूले सभी तरफ से व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।

स्किल डेवलपमेंट में बड़ी संभावना-उन्होंने कहा कि हमारा फोकस स्किल डेवलपमेंट पर है। प्रदेश में बड़ी संख्या में आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं जहां पर बौद्धिक क्षमता के युवा उपलब्ध हैं । जापान और मध्यप्रदेश मिलकर इन युवाओं को तकनीकि और कौशल ज्ञान प्रदान कर सकते हैं। खासतौर पर इंजीनियरिंग, मेडिकल हेल्थ समेत कई क्षेत्रों में युवाओं को मौका मिल सकता है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का न्यौता-मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का उद्घाटन करने वाले हैं। 24-25 फरवरी को इन सभी क्षेत्रों में निवेश की जानकारी देने के लिए सेमिनार होंगे, जहां निवेश की संभावना पर चर्चा होगी। इससे पहले मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी राघवेन्द्र सिंह और डॉ राजेश राजौरा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मध्यप्रदेश की आर्थिक उन्नति के साथ प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ से चंपत राय चिंतित, कहा- अभी नहीं आएं Ayodhya