रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए,10 अगस्त को खाते में आएगा पैसा

लाड़ली बहनों 10 तारीख को 1250 के साथ ही 250 मिलाकर 1500 आपके खाते में भेजूंगा- सीएम डॉ. मोहन यादव

विकास सिंह
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (16:28 IST)
भोपाल। रक्षाबंधन के त्यौहार पर मध्यप्रदेश में लाडली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार 1500 रुपए देंगी। आज सतना जिले के चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय "आभार सह-उपहार कार्यक्रम" का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 10 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में एक साथ 1500 रुपये आने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि 1250 रुपये लाड़ली बहना योजना की राशि है, जबकि 250 रुपये बहनों को रक्षाबंधन की राखी और मिठाई खरीदने के लिए उपहार स्वरूप मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस रीफिल के लिए 450 रुपये देने का भी निर्णय किया है वह भी हम प्रदेश की बहनों को दे रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में 10 अगस्त तक लगातार लाड़ली बहनों के बीच रक्षाबंधन का उत्सव मनाएंगें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे प्रदेश की बहनें आजीविका मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण का माध्यम बनी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पावन नगरी चित्रकूट में लाडली बहनों और बेटियों के साथ आंनद और खुशी से गदगद दिखे उन्होंने मंच से अपनी बहनों के लिए प्रसिद्ध गीत फूलों का तारों का, सबका कहना है, "एक हजारों में मेरी बहना हैं" भी गाया । इस अवसर पर उन्होंने बेटियों को झूला झुलाकर आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न योजनाओं के तहत महिला हितग्राहियों को लाभान्वित कर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में सारे त्योहारों की श्रृंखला सरकार समाज के साथ मिलकर मनाना चाहती है। सभी त्यौहार आपस में भाईचारा बढ़ाने के लिए हैं खासकर नारी सशक्तिकरण के लिए ये बड़ी योजना है। उन्होंने कहा अकेले सतना जिले में 3 लाख 84 हजार से ज्यादा लाडली बहनें हैं और अब तक योजनांर्तगत 674 करोड़ रूपया हम दे चुके हैं। और 250 रूपये के हिसाब से 10 करोड़ रूपए अकेले सतना जिले में देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

अगला लेख