गुना हादसे के घायलों से मिले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पीएम मोदी ने भी जताया दुख

विकास सिंह
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (13:10 IST)
भोपाल। गुना में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुना पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। जिला अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घायलों के साथ-साथ उनके परिजनों से बातचीत की। भीषण हादसे में बस में सवार 16 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए थे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुना हादसे पर दुख जताया है। सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएमओ के ओर से किए गए पोस्ट में लिखा गया कि “मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है”।

अस्पतालों से घायलों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना हद्यविदारक है और जो भी जिम्मेदार होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश देते हुए कहा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बस बिना परमिट चलाई जा रही थी तो कौन इसके लिए जिम्मेदार है, यह भी जांच में देखा जाएगा। हादसे की जांच के लिए एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो अपनी रिपोर्ट 3 दिन में सौंपंगी। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को ₹4-4 लाख रुपए और घायलों को ₹50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्‍यवस्‍था करने के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

गौरतलब है कि गुना-अरोन रोड पर बुधवार रात करीब 8.30 बजे एक यात्री बस की सामने से आ रही डंपर से भिड़त हो गई थी जिसके बाद बस पलट गई थी और उसमें आग लग गई थी। हादसे में बस में सवार 13 यात्री जिंदा जल गए थे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Elon Musk के इस Robotaxi और Robovan को देखकर हो जाएंगे हैरान, कैलिफोर्निया में हुई लॉन्‍च

ढाई घंटे हवा में 'थम' गईं 140 लोगों की सांसें, फिर जान में जान आई

क्या महायुति में सब ठीक है? महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई सच्चाई

जेशोरेश्वरी काली मंदिर से चोरी हुआ मुकुट, पीएम मोदी ने किया था गिफ्‍ट

आतिशी से जो बंगला खाली कराया था, वही दिल्ली की CM को आवंटित

सभी देखें

नवीनतम

नागपुर में RSS की शस्त्र पूजा शुरू, क्या मोदी सरकार आज फिर कोई संदेश देंगे मोहन भागवत?

UP : नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मेला देखकर लौट रही थी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में 13 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, 15 साल का आरोपी हिरासत में

Jammu Kashmir : उमर अब्दुल्ला ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, नेकां-कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन

PM Internship Scheme : 193 कंपनियों ने की 90849 अवसरों की पेशकश, युवाओं को हर माह मिलेंगे 5000, जानिए विस्‍तार से...

अगला लेख