बर्तन मांज रही महिला की काटी चोटी

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (14:53 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 26 वर्षीय विवाहिता ने दावा किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रहस्यमय हालात में उसकी चोटी का लगभग पांच इंच लंबा हिस्सा काट दिया। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चम्बल नदी के किनारे बसे शायदा गांव में रहने वाली लक्ष्मी (26) ने कहा कि मैं कल रात 10 बजे घर के बाहर बर्तन मांज रही थी, तभी किसी ने मेरी चोटी काट दी।
 
विवाहिता ने कहा कि मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी चोटी कैसे कट गई। शुरुआत में मुझे लगा कि मेरा छोटा बेटा चोटी से खेल रहा होगा, लेकिन इसके कुछ ही पलों बाद मेरी चोटी मेरे सामने कटी पड़ी थी। लक्ष्मी ने दावा किया कि चोटी कटने के बाद उसे अचानक चक्कर आया, ठंड लगने लगी और बुखार चढ़ गया। 
 
देपालपुर पुलिस थाने के प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने महिला के घर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और उसका बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि अभी पता नहीं चल सका है कि महिला की चोटी किसने काटी। मामले की जांच जारी है। चोटी काटे जाने की घटना को लेकर फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

अकेली महिला की काटी चोटी :  रतलाम जिले में भी चोटी कटने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि जिले के बिरमावल के पास रतलाम ग्रामीण के ग्राम सिमलावदा निवासी सुनील जैन की पत्नी सीमा जैन की चोटी कटी है। हादसा उस समय का बताया जा रहा है जब महिला घर में अकेली थी और वह रात को पानी पीने अंदर गई थी, चोटी कटने के बाद महिला को हल्के चक्कर भी आए थे। हादसे की सूचना के बाद सरपंच सहित ग्रामवासी इखट्टे हो गए थे। मंगलवार सुबह 108 वाहन लेकर पुलिस भी पहुंची थी, जो कटी हुई चोटी थाने ले गई है। हादसे के बाद गांब में भय का माहौल है। नागरिक अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं। बिलपांक पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।  (एजेंसियां)
Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बंगाल के स्कूलों में 25,753 नियुक्तियां अमान्य

खट्टर से बोले लोकसभा स्पीकर, मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती

मराठी नहीं बोलने पर MNS कार्यकर्ताओं ने बैंक में किया हंगामा, मैनेजर को धमकाया

जामनगर में फाइटर प्लेन क्रेश में पायलट की मौत, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

LIVE : राज्यसभा में कुछ ही देर में पेश होगा वक्फ बिल, क्या बोलीं सोनिया गांधी

अगला लेख