रंगेहाथ धराया रिश्वतखोर, नीमच में बड़ी कार्रवाई (वीडियो)

Webdunia
- मुस्तफा हुसैन, नीमच से 
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने नीमच में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ लिपिक गोपाल जूनवाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, जबकि इसी मामले में विभाग के कार्यपालन यंत्री पीके झा को भी आरोपी बनाया है, जिनकी गिरफ्तारी होना अभी शेष है।
बुधवार को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ नीमच पहुंचे और भ्रष्टाचारी बाबू को रंगेहाथों दबोच लिया। कार्यपालन यंत्री झा को भी आरोपी बनाया गया है, मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सड़क ठेकेदार ओमप्रकाश माली ने बताया कि उसके 30 लाख रुपए के बिलों को पास करवाने के नाम पर लोक निर्माण विभाग नीमच के कार्यपालन यंत्री ने तीन प्रतिशत राशि की मांग की। साथ ही 25 हजार रुपए ऑडिट के नाम पर मांगे थे।
ठेकेदार ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से अपने बिलों को पास करवाने के लिए विभाग के चक्कर काट रहा था, लेकिन उससे रिश्वत की मांग की जा रही थी। ऐसे में उसने परेशान होकर लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। 
 
लोकायुक्त टीम ने ठेकेदार माली के बयान पर पीडब्लूडी के वरिष्ठ लिपिक जूनवाल के साथ कार्यपालन यंत्री झा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और धारा 13 (1) डी और 13 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

खरगे ने साधा शुल्कों को लेकर सरकार पर निशाना, कहा कि बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप

भूकंप प्रभावित म्यांमार का मददगार बना भारत, शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा

गृहमंत्री शाह ने जताया विश्वास, BJP कम से कम 30 साल तक केंद्र में सत्ता में रहेगी

अगला लेख