rashifal-2026

CM डॉ. मोहन यादव ने किया विक्रमोत्सव का शुभारंभ, कहा- मौत और डर से परे थे राजा विक्रमादित्य

Webdunia
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (22:50 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 फरवरी को उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने राजा विक्रमादित्य को याद किया। उन्होंने उज्जैन के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उज्जैन ही कालगणना की नगरी है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। दीप प्रज्जवलन से पहले कलाकारों ने डमरू-मंजीरे-ढोल लेकर कार्यक्रम भी पेश किए।

इस मौके पर मंच पर केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत और पद्मश्री से सम्मानित कलाकार शिवमणि भी मौजूद थे। विक्रमोत्सव का आयोजन उज्जैन के दशहरा मैदान पर किया जा रहा है। इस साल यह उत्सव 125 दिन चलेगा। यानी, इसका समापन 30 जून को होगा। इस विक्रमोत्सव के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें विक्रम व्यापार मेला, हथकरघा उपकरणों की प्रदर्शनी, उज्जैनी नाटक एवं नृत्य समारोह, विक्रमादित्य वैदिक घड़ी एप का लोकार्पण, शिव की कलाओं का शिवार्चन, अनादि पर्व, आदि शोध संगोष्ठी, आदि शिल्प वस्त्र उद्योग, विक्रमादित्य का न्याय वैचारिक समागम शामिल हैं। ये आयोजन उज्जैन के साथ-साथ इंदौर-भोपाल-दिल्ली में भी आयोजित किए जाएंगे। 
ALSO READ: बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम डॉ. मोहन यादव ने जोड़ों को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान राम-लक्ष्मण, भगवान कृष्ण-बलराम की तरह ही राजा विक्रमादित्य-भर्तृहरि की जोड़ी है। इस जोड़ी ने देश के साथ-साथ विश्व को परंपरा-संस्कृति-न्याय की दशा दिखाई। राजा विक्रमादित्य का नाम लेते ही न्याय-वीरता-दानशीलता-शौर्य-पराक्रम-दयालुता-सुशासन की कल्पना अपने आप होने लगती है। हर शासक चाहता है कि वह राजा विक्रमादित्य की तरह बने।

राजा विक्रमादित्य के बारे में पूरा देश जानता है। कई देशों में राजा विक्रमादित्य की पहचान है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमने वैदिक घड़ी की स्थापना की है। आज का विज्ञान भी उज्जैन की गणना को मानता है। पूरे विश्व में कालगणना की कोई नगरी है, तो वह उज्जैन ही है। राजा विक्रमादित्य मौत और डर से परे थे। इस मौके पर उन्होंने राजा विक्रमादित्य के सिंहासन बत्तीसी का कहानी भी बताई। 
राजा विक्रमादित्य की कहानियों ने संस्कार दिए- केंद्रीय मंत्री शेखावत
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि विक्रमोत्सव के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन करता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे विक्रमोत्सव में आने का मौका मिला। मैं ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की सफलता के लिए भी सीएम डॉ. यादव को बधाई देता हूं। उज्जैन की धरती पवित्र है। उज्जैन की धरती ने सनातन को अवलंबन किया है। सम्राट विक्रमादित्य पहले स्वतंत्रता सेनानी थे।

उन्होंने भारत की संपदा, संस्कृति, परंपरा को विश्व को दिखाया। उन्होंने सनातन पर आक्रमण करने वाले आक्रांताओं का विरोध करना शुरू किया। सम्राट विक्रमादित्य का शौर्य-न्याय-वीरता की चर्चा देशभर में होती है। उनकी सिंहासन बत्तीसी कहानियां सुनाकर बच्चों को संस्कार दिए जाते थे। डॉ. सीएम यादव ने उत्सव को व्यापार-व्यवसाय से जोड़ दिया। इस विक्रमोत्सव के लिए उनका अभिनंदन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ की आड़ में Donald Trump की 'बिजनेस डील', दूसरे कार्यकाल में कैसे कमाए 12,800 करोड़ रुपए, Pakistan में भी लगाया पैसा

एक क्लिक और आपका बैंक खाता खाली, कहीं आपको तो नहीं आया Parivahan विभाग के नाम पर मैसेज, घबराएं नहीं

What is Board of Peace : डोनाल्ड ट्रंप का बोर्ड ऑफ पीस क्या है, पाकिस्तान भी बना मेंबर, PM मोदी और पुतिन समेत 60 देशों को न्योता, किसने स्वीकारा और किसने ठुकराया?

Digital Arrest से बचाएगा UPI 'किल स्विच', अब एक बटन दबाते ही फ्रीज होगा बैंक खाता, सरकार की बड़ी तैयारी

शंकराचार्य विवाद के बीच गरजे CM योगी, किसे बताया कालनेमि, कौन था यह मायावी राक्षस?

सभी देखें

नवीनतम

भोजशाला में बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के लिए पृथक व्यवस्था, कलेक्टर ने बताया कितनी तगड़ी है सुरक्षा व्यवस्था

तेलंगाना में शर्मनाक हरकत, जहर देकर 15 बंदरों की हत्या, 80 की हालत गंभीर

india census 2027 : जनगणना 2027 में पहले चरण में आपसे क्या-क्या पूछा जाएगा, MHA ने जारी की सवालों की सूची

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले नोटिस-नोटिस न खेलें, बयानवीर न बनें, मेरे साथ अपराध हुआ है

कर्नाटक में Social Audit में मनरेगा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियां

अगला लेख