विपक्षी गठबंधन पर शिवराज का हमला,पानी पी-पीकर एक दूसरे को कोसने वाले अब दिल्ली में कर रहे दोस्ती, प्रियंका पर भी कसा तंज

विकास सिंह
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (15:28 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष दलों के गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी जबरदस्त है कि अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे को पानी पी पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले, आपस में लड़ने वाले अब दिल्ली में दोस्ती इसलिए कर रहे हैं, क्यों उन्होंने काले कारनामे किए हैं, भ्रष्टाचार किया है वह अब किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं।

उन्होंने विपक्ष के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसलिए जो दागदार है वह सभी इकट्ठे हो रहे हैं प्रधानमंत्री के समर्थन की बाढ़ देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी दूल्हा तो तय नहीं हुआ फूफा नाराज हो गए। अभी नीतीश कुमार जी ने कहा यह इंडिया, मैं सहमत नहीं हूं कभी लालू जी कुछ कह रहे हैं तो अभी तो बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं, कल क्या होगा...!

प्रियंका गांधी को जवाब देना पड़ेगा-मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर चंबल के दौरे पर सीएम ने कहा कि मुस्कुराइए इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। याद कीजिए वो दिन जब 2003 तक श्रीमान बंटाधार जी की सरकार हुआ करती थी ना पानी, ना बिजली, ना सड़के और सवा साल वो भी याद कीजिए जब किए गए वादे निभाए नहीं गए। कर्जमाफी हो, बेरोजगारी भत्ता हो, किसानों को समर्थन मूल्य को ऊपर बोनस देना हो एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया था। मैडम प्रियंका जी.. बेटियों की हम शादी करते थे बेटियों की शादी तो हो गई लेकिन उनका पैसा नहीं दिया। हम बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को ₹1000 हर महीने देते थे कमलनाथ जी ने वह भी बंद कर दिए थे। बेटा-बेटियां अगर अच्छे नंबर लाते थे तो उन्हें हम लैपटॉप देते थे हमारी योजना बंद कर दी, संबल योजना बंद कर दी, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी और और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान जो गरीबों के सर पर छत देने का काम करते हैं कांग्रेस की सरकार ने सवा साल में वह भी वापस लौटा दिए थे और जल जीवन मिशन पर तो काम ही शुरू नहीं किया। सीएम शिवराज ने कहा कि जब प्रियंका जी आई है तो इन बातों का उनको जवाब देना पड़ेगा..!

कर्नाटक की घटना दुखद-सीएम शिवराज ने कर्नाटक की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि अहिंसा परमो धर्मः, जियो और जीने दो के ध्वजवाहक थे हमारे जैन संत। उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करना क्रूरतम अपराध है। अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए। मैं कर्नाटक सरकार से यही कहूंगा कि किसी भी कीमत पर अपराधी छोड़े ना जाए, ये केवल जैन संतों का सवाल नहीं है। जैन संत वंदनीय है, पूजनीय है, त्याग के अनुपम उदाहरण है वो। उनका अपना कुछ नहीं है वह लोक कल्याण के लिए काम करते हैं। ये देश का अपमान है। देश के विश्वास का, यह संतों के विश्वास का कत्ल किया गया है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा-सीएम ने कहा कि आज मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है इसलिए हम विकास पर्व मना रहे हैं। मुझे बताते हुए खुशी है कि मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट कभी माइनस में हुआ करती थी इस साल 16% के ऊपर है। मुझे कहते हुए भी गर्व है कि मध्य प्रदेश की एग्रीकल्चरल ग्रोथ रेट लगातार एक दशक तक 18% रही है। पर कैपिटल इनकम जो 11 हजार रुपए हुआ करती थी अब 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है।  उन्होंने कहा अगर जीएसडीपी का साइज देखें जो कभी 71 हजार करोड था आज बढ़कर 15 लाख करोड़ के आसपास पहुंच गया है। देश की जीएसडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान पहले केवल 3% के आसपास हुआ करता था। अब 4.6% के आसपास पहुंच गया है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस,राजा,नवाब सभी की मिलाकर साढ़े 7 लाख हेक्टेयर सिंचाईं क्षमता थी जिसे बढ़ाकर हमने कर दिया 47 लाख हेक्टेयर। अभी भी चिंकी बोरास सिंचाई की परियोजना को 4000 करोड़ रुपए की ज्यादा की लागत की है उसका शिलान्यास करने जा रहा हूं। रोज हजारों करोड़ रुपए के विकास के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है, बिजली के मामले में 2003 तक जहां 2800 मेगावाट उपलब्धता हुआ करती थी अब हमने 28000 मेगावाट बिजली बनाई है। एक तरफ सीएम राइज स्कूल के भवन बन रहें हैं। मेडिकल कॉलेज केवल 5 हुआ करते थे अब 25 है या तो बन रहे हैं या स्वीकृत हो गए हैं। कॉलेज हो, स्कूल हो,मेट्रो हो, चाहे अस्पताल हो, ग्लोबल स्किल पार्क हो l, मॉडल आईटीआई हो चारों तरफ विकास के काम पूरी गति से चल रहे हैं। इसलिए हम विकास पर्व मना रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती पर भड़का भारत, कार्रवाई की मांग

नोएडा में भीषण गर्मी, 3 दिन में पोस्टमॉर्टम के लिए लाए 75 शव

International Yoga Day : PM मोदी बोले, योग बन गया है एक-दूसरे को जोड़ने वाली शक्ति

बड़ी खबर, NEET पर बवाल के बीच लोक परीक्षा कानून 2024 लागू

Haj Yatra : भारत के 1.2 लाख लोगों ने की हजयात्रा, एक तिहाई हाजियों की उम्र 60 साल से ज्‍यादा

अगला लेख