मध्यप्रदेश में 20 जनवरी से वर्चुअल नहीं रेगुलर चलेगी कॉलेज की क्लास

विकास सिंह
बुधवार, 6 जनवरी 2021 (10:00 IST)
भोपाल। कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में वर्चुअल तरीके से चल रहे कॉलेज में क्लास अब 20 जनवरी से रेगुलर रूप से लगेगी। 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कॉलेज की कक्षाएं चक्रानुक्रम के अनुसार संचालित होगी। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक प्रदेश के महाविद्यालयों में जो कक्षाएं अब तक वर्चुअल तरीके से चल रही थी वह अब 20 जनवरी से रेगुलर रूप से लगेगी। कॉलेज में क्लास की कुल संख्या के स्टूडेंट को एक दिन पचास फीसदी और दूसरे दिन पचास फीसदी बुलाया जाएगा। ऐसे में हफ्ते में तीन-तीन दिन के अनुसार क्लास चलेगी।
 
वर्तमान में प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक कॉलेज में सिर्फ पीजी के अंतिम साल के स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल क्लास चल रही है। वहीं 10 जनवरी से यूजी अंतिम साल और पीजी के थर्ड सेमेस्टर के छात्रों को प्रदेश के कॉलेज में ट्रायल के तौर पर बुलाने की गाइडलाइन जारी की गई थी।  
ALSO READ: Corona Vaccine कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन से जुड़े आपके 10 सवाल
कोरोनाकाल में फिर से पूरी तरह खुल रहे कॉलेज की कक्षा में स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी कि दो व्यक्तियों के बीच में कम से कम 6 फीट की दूरी रहे। इसलिए स्टूडेंट को एक कुर्सी छोड़कर बिठाने और यदि बेंच व्यवस्था हो तो एक बेंच पर एक ही छात्र बैठे । कॉलेज में एक दिन में किसी भी स्थिति में बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थित नहीं हों।
ALSO READ: भोपाल गैस पीड़ितों ने कोवैक्सीन के ट्रॉयल को लेकर लगाए गंभीर आरोप
कोचिंग संस्था फिर फिर से खुले- वहीं मध्यप्रदेश में एक जनवरी से शर्तों के साथ कोचिंग संस्थान भी खुल गए है। कोचिंग में भी पचास फीसदी छात्रों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक संस्थान में यदि किसी छात्र या स्टाफ सदस्य की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पॉजिटिव आए व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही निर्धारित 7 दिन के क्वॉरेंटाइन अवधि के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा। संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाकर अनिवार्य रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ताकि रिकॉर्डिंग मांगने पर उपलब्ध कराई जा सके।कोचिंग संस्थानों के छात्रावास पूर्णत: बंद रहेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख