नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला

विकास सिंह
मंगलवार, 17 मई 2022 (19:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकट बांटने का फॉर्मूला तय कर लिया है। इसके साथ पार्टी ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को सौंप दी है। पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए जिला स्तर पर चुनाव समितियों का गठन कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद के चुनाव को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर के मुताबिक निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के नामों का चयन जिला स्तर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित समिति करेगी। नगर निगम में प्रत्याशी चयन समिति में समिति के अध्यक्ष शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसके साथ प्रत्येक जिले के लिए एक वरिष्ठ नेता को प्रभारी बनाने के साथ एक उपप्रभारी एवं एक समन्वयक भी नियुक्त किया जाएगा। समिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष,स्थानीय विधायक और संसाद के साथ-साथ 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे नेता भी शामिल होंगे। 
 
निकाय चुनाव में उम्मीदवार के चयन में स्थानीय तौर पर उम्मीदवार की सक्रियता, चुनाव जीतने की क्षमता और पार्टी के प्रति समर्पण अहम पैरमीटर होगा। इसके साथ पार्टी प्रत्येक नगर-निगम,नगर पालिका और नगर परिषद में 27 प्रतिशत ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतारेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला स्तर पर गठित समितियों को निर्देश दिए गए है कि उम्मीदवार का नाम तय करने में सर्वे को भी प्राथमिकता दें। इसके बाद जिला कमेटी या सबंधी सभी समितियां आम सहमति से एक-एक प्रत्याशी का नाम तय कर सूची अनुमोदन हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे। जिसके बाद पीसीसी की तरफ से टिकटों पर अंतिम मोहर लगेगी।    

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

यूपी में पीएम मोदी की 3 सभाएं, अमेठी में अमित शाह और राहुल गांधी का शक्ति प्रदर्शन

PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- बिखर जाएगा गठबंधन, राहुल-अखिलेश चले जाएंगे विदेश

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, कहा- मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था

आंध्र हिंसा मामला : केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां रहेंगी तैनात, चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को दिए निर्देश

अगला लेख