विकास कार्यों के लिए फंड की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात

विकास सिंह
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (18:17 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि विकास कार्यों के लिए कांग्रेस विधायकों को फंड देने में सरकार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों से 15 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए है लेकिन कांग्रेस विधायकों के साथ ऐसा कोई प्रस्ताव नही मांगा गया है।

इसके साथ कांग्रेस विधायकों ने सीएम मोहन यादव से प्रदेश में सोयाबीन के दामों में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है. इसके अलावा विधायकों ने सीएम मोहन को अपनी समस्याएं भी बताई. जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस विधायकों से उम्मीद करता हूं की वह सकारात्मक विपक्ष की तरह प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी विधायकों से चर्चा की गई, कांग्रेस विधायकों ने फसलों के सर्वे की बात भी कही थी। जिसके लिए हमने पहले से ही कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया था. विकास के मामलों में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। फसल नुकसान पर क्षतिपूर्ति की राशि पहले से ही दी जा रही है, जबकि कानून व्यवस्था के साथ भी किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले आज सुबह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सीनियर विधायक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के भेदभाव किया जा रहा है. विधायकों को विकास कार्यों के लिए राशि नहीं दी जा रही है. इसलिए सीएम मोहन यादव को इन सब बातों से अवगत कराया है।मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर की गई चर्चा अधिक वर्षा से किसानों की फासले बर्बाद हो गई सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख