विकास कार्यों के लिए फंड की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात

विकास सिंह
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (18:17 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि विकास कार्यों के लिए कांग्रेस विधायकों को फंड देने में सरकार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों से 15 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए है लेकिन कांग्रेस विधायकों के साथ ऐसा कोई प्रस्ताव नही मांगा गया है।

इसके साथ कांग्रेस विधायकों ने सीएम मोहन यादव से प्रदेश में सोयाबीन के दामों में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है. इसके अलावा विधायकों ने सीएम मोहन को अपनी समस्याएं भी बताई. जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस विधायकों से उम्मीद करता हूं की वह सकारात्मक विपक्ष की तरह प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी विधायकों से चर्चा की गई, कांग्रेस विधायकों ने फसलों के सर्वे की बात भी कही थी। जिसके लिए हमने पहले से ही कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया था. विकास के मामलों में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। फसल नुकसान पर क्षतिपूर्ति की राशि पहले से ही दी जा रही है, जबकि कानून व्यवस्था के साथ भी किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले आज सुबह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सीनियर विधायक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के भेदभाव किया जा रहा है. विधायकों को विकास कार्यों के लिए राशि नहीं दी जा रही है. इसलिए सीएम मोहन यादव को इन सब बातों से अवगत कराया है।मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर की गई चर्चा अधिक वर्षा से किसानों की फासले बर्बाद हो गई सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख