मध्यप्रदेश के उपचुनाव में पीएम मोदी के चेहरे और योजनाओं के सहारे भाजपा ?

प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव वाले क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स से संवाद करने पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

विकास सिंह
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (15:05 IST)
मध्यप्रदेश के उपचुनाव में अब सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पीएम मोदी और उनके चेहरों को भुनाने की रणनीति में‌ जुट गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन ‌के‌ बाद स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरु की गई स्वनिधि‌ योजना के‌ लाभार्थियों से बात की।  चुनाव की तारीखों के एलान से पहले हुए इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठा दिए है।                                     
 
इस पूरे कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ऐसे स्ट्रीट ‌वेंडर्स‌ से बात की‌‌ जिन इलाकों में आने वाले समय में विधानसभा ‌के‌ उपचुनाव होने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले उपचुनाव वाली सीट सांवेर के‌ झाड़ू‌ बनाकर बेचने वाले छगनलाल और उनकी पत्नी से बात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने छगनलाल से‌ ‌योजना के बारे में‌ चर्चा करते हुए कुछ सुझाव भी दिए। 
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर में चाट का ठेला लगाने वाली अर्चना शर्मा से उनके व्यवसाय को लेकर बात की। अपने दो बच्चों‌ के‌ साथ‌ पीएम‌ मोदी से वर्चुअल ‌संवाद‌ में जब‌ अर्चना ने‌ अपने पति की बीमारी के‌ बारे में चर्चा ‌की तो प्रधानमंत्री ‌ने केंद्र ‌सरकार‌ की आयुष्मान ‌योजना‌ का जिक्र करते हुए पूछा तो‌ अर्चना ने बताया कि उनके पति का इलाज भी‌ आयुष्मान ‌योजना के जरिए हो रहा है।
 
इसके बाद पीएम मोदी ने भोपाल से सटे सांची विधानसभा सीट के सब्जी विक्रेता डालचंद से बात की। वर्चुअल ‌संवाद‌ में युवा स्ट्रीट ‌वेडर्स डालचंद ‌ने बताया कि कैसे वह ऑर्गेनिक खेती के   जरिए सब्जी का उत्पादन कर रहे है।  
कार्यक्रम के दौरान‌ स्ट्रीट ‌वेडर्स योजना के तीनों ही लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वह कैसे केंद्र सरकार की कई योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सांवेर‌ के छगनलाल ‌ने पीएम‌ मोदी से‌ ‌चर्चा‌ के‌ दौरान उज्जवला‌ योजना की तारीफ करते हुए‌ कहा कि कैसे उनकी पत्नी को फायदा हुआ।
 
कार्यक्रम ‌के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ‌मोदी ने लॉकडाउन के दौरान‌ मुख्यमंत्री ‌शिवराज सिंह‌ चौहान के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि  हर जरूरत मंद तक सरकार ने मदद पहुंचाई।‌ पीएम ने कहा कि इतने कम समय में स्वनिधि योजना का बेहतर क्रियानवयन शिवराज जी की सरकार और उनकी टीम ने कर के दिखाया।
 
अन्य राज्यों को भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन नीति का अनुसरण करना चाहिए ।‌‌‌‌ कोरोनाकाल में‌ होने जा रहे मध्यप्रदेश के‌ 27 सीटों के उपचुनाव में लॉकडाउन के‌‌ बाद आई मंदी ‌और अंसगठित सेक्टर ‌(ठेले लगाने वाले, दिहाड़ी‌ मजदूर) की बेरोजगारी एक मुख्य ‌मुद्दा‌ कांग्रेस ‌बना रही है,ऐसे‌ में भाजपा की कोशिश है कि कैसे लोगों ‌की‌ नाराजगी को‌ दूर करने के लिए सरकार की योजनाओं ‌का तेजी से प्रचार प्रसार किया जाएगा। 
 
वहीं अब कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को लेकर सरकार को घेरना शुरु कर दिया  है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज मध्यप्रदेश में स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री मोदी जी ने संवाद किया। सरकार का दावा है कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा हितग्राहियों को इस योजना का लाभ हुआ लेकिन जिन क्षेत्रों में संवाद हुआ तो वो क्षेत्र है,जहां उपचुनाव है। प्रदेश के अन्य हिस्सों के हितग्राहियों  का संवाद के लिए चयन क्यों नहीं ? ये तो सरकारी योजना का सीधा साधा राजनीतिकरण है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

प्रशांत विहार धमाके के बाद दिल्ली के स्कूल को बम की धमकी

LIVE: संजय शिरसाट का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे केंद्र में मंत्री

मध्यप्रदेश में कौन बनेगा नया वन मंत्री, रामनिवास रावत की हार के बाद दावेदारी में कई नाम?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

अगला लेख