कमलनाथ के एग्जाम में फेल हुए कांग्रेस प्रवक्ता, सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग में साबित हुए फिसड्डी

विकास सिंह
बुधवार, 27 जुलाई 2022 (15:06 IST)
भोपाल। आपने अक्सर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के पास और फेल होने की खबरें पढ़ी या सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी दल के प्रवक्ता अपने प्रदेश मुखिया की ब्रॉडिंग करने को लेकर लिए गए एग्जाम में फेल हो गए। ऐसा ही हुआ है मध्यप्रदेश में जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग के  मामले में उनकी मीडिया टीम के अधिकांश सदस्य फेल हो गए है।    
 
दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तीन महीने पहले जो अपनी नई मीडिया टीम बनाई थी उसके हर शख्स के कामकाज की निगरानी भी कर रही है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लाइक, शेयर करने के साथ फारवर्ड करने के पैमाने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं की सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर सर्वे किया गया। 

सर्वे में कमलनाथ के ट्वीट को रिट्वीट करने के साथ, शेयर करने और लाइक करने के साथ ही सोशल मीडिया में वायरल करने की कसौटी पर मीडिया टीम को परखा गया था। जिसमें मीडिया कमेटी के अधिकांश सदस्य फेल हो गए। हैरत की बात यह है कि इसमें पार्टी के मीडिया सेल के अध्यक्ष केके मिश्रा के साथ पार्टी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, अजय यादव, संगीता शर्मा, विभा डंगोरे  फेल हो गए हैं। वहीं कांग्रेस मीडिया टीम में शामिल नए चेहरे अच्छे नंबरों से पास हुए है। 

भाजपा ने कसा तंज-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के एग्जाम में फेल होने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जो कांग्रेस की स्थिति है वहीं पार्टी के प्रवक्ताओं की है। प्रदेश में कांग्रेस जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। चुनावी टेस्ट में कांग्रेस फेल, कमलनाथ के टेस्ट में प्रवक्ता फेल और अगर कमलनाथ का टेस्ट ले लें तो वो भी फेल हो जाएंगे।
 
कांग्रेस ने दी सफाई- वहीं कांग्रेस प्रवक्ताओं के टेस्ट में फेल होने पर प्रदेश कांग्रेस की तऱफ से सफाई भी दी गई है। मीडिया सेल के अध्यक्ष केके मिश्रा ने फेल होने की खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि उनके कक्ष में हुई बैठक में पंचायत और नगर निकाय चुनाव में मीडिया के सभी पदाधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई थी और सभी पदाधिकारियों से और ज्यादा मेहनत और लगन से कार्य करने का आग्रह किया गया। इसके साथ बैठक में सभी से आत्मावलोकन करने और खुद के योगदान को कई गुना बढ़ाने का भी आग्रह किया गया था। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख