भोपाल में कांग्रेस का मंच टूटा, कई नेता गंभीर घायल, प्रदर्शन बना रस्म अदायगी

विकास सिंह
सोमवार, 10 मार्च 2025 (15:41 IST)
भोपाल। राजधानी में आज कांग्रेस के विधानसभा घेराव से पहले पार्टी का मंच टूट गया। रंगमहल चौराहे पर बनाया गया मंच अचनाक से टूट गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए है। मंच जब टूटा तो वहां प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे। जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह और सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान के साथ कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना, शैलेंद्र पटेल भी घायल हो गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल कांग्रेस नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं को देखने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अस्पताल पहुंचे।

दरअसल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का एलान किया था। जिसके लिए रंगमहल चौराहे में मंच भी लगाया गया, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो रहे थे। इस दौरान जब मंच पर कांग्रेस के नेता पहुंचे थे लेकिन अचानक से मंच टूट गया, जिससे कई कांग्रेस के नेता बुरी तरह घायल हो गए। वहीं कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने मंच टूटने को बीजेपी की साजिश बताया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि षडयंत्रकरियों का पता लगाया जाएगा. आप मंच गिरवा सकते हैं, लेकिन कार्यकर्तओं का हौसला नहीं।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर फिर सवाल?-विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस का प्रदर्शन फिर एक बार रस्म अदायगी ही नजर आ रहा है। विधानसभा राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आज की निर्धारित कार्यवाही के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित भी हो गई लेकिन कांग्रेस का विधानसभा घेराव शुरु ही नहीं हो सका। इसके बाद जब सभा स्थल पर कांग्रेस नेता जैसे-तैसे एकठ्ठा होने शुरु हुए तब तक मंच ही गिर गया। इसके बाद कांग्रेस नेता चंद कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हे रोक दिया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीत पटवारी और नेता प्रतिपरक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

मन की बात में मोदी बोले, त्योहार विविधता में एकता दर्शाते हैं

LIVE: नागपुर में पीएम मोदी बोले, स्मृति मंदिर संघ सेवा का पवित्र तीर्थ

अगला लेख