जश्न-ए-आजादी पर कोरोना का साया, भोपाल में मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण,जिलों में सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं
निजी समारोह में 5 की अनुमति नहीं
भोपाल। कोरोनावायरस का असर इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर भी दिखाई देगा। भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश देंगे।
कोरोना के चलते इस बार कार्यक्रम सीमित होगा और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण करेंगे। कैबिनेट के सभी मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कोरोना के चलते इस पर स्वतंत्रता दिवस जिलों में कोई भी सार्वजनिक समारोह नहीं होगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन का कार्यक्रम केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार होगा। कोरोना के चलते जब सभी तरह के धार्मिक,सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पर प्रतिबंध है, तो 15 अगस्त पर बड़े-बड़े जलसे जिलों में नहीं होंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते राज्य, जिला, उपखंड, नगर पालिका निगम, पंचायत स्तर और घर में झंडावंदन के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा । निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे ।