Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर हमले के बाद डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने के लिए भोपाल पुलिस की अनूठी पहल

हम होंगे कामयाब और ताली बजाकर डॉक्टर और पुलिस बढ़ा रहे है एक दूसरे का हौसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर हमले के बाद डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने के लिए भोपाल पुलिस की अनूठी पहल
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (18:46 IST)
भोपाल। इंदौर में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों पर हमले के बाद अब भोपाल पुलिस ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए एक अनूठी प्रथा शुरु की है। राजधानी के हबीबगंज सर्किल के सीएसपी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच कर इस संकट के समय ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ के लिए ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे है।

शुक्रवार को इसी कड़ी में सीएसपी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ राजधानी के नर्मदा ट्रामा सेंटर पहुंचे। नर्मदा ट्रामा सेंटर के मेन गेट पर खड़े होकर पुलिस और डॉक्टरों ने एक दूसरे के सम्मान में ताली बजार ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाकर कोरोना से लड़ने का संकल्प दोहराया। इस दौरान सीएसपी और टीआई ने व्यक्तिगत तौर पर अस्पताल के सभी डॉक्टरों और पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया। 
webdunia

इस मौके पर नर्मदा ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने सुरक्षित वातावरण में काम कर पाने  लिए पुलिस प्रशासन का आभार माना। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जब पुलिस और डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें है तो आम जन को घर और रहकर इनका सहयोग करना चाहिए।
 
भोपाल पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए नर्मदा हॉस्पिटल की डायरेक्टर इंटेसीविस्ट डॉक्टर रेणु शर्मा ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखें और बार-बार हाथों को साबुन से धोएं।
webdunia

रेणु शर्मा ने कहा कि अगर आप बार- बार अपनी नाक और मुंह नहीं छुएंगे तो आप हमारी मदद करेंगे और हम सब इस विकट समस्या से जल्द निजात पा लेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईआईटी रुड़की ने बनाया सस्ता वेंटीलेटर