इंदौर में पुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, जबलपुर जेल में था बंद

विकास सिंह
शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (14:50 IST)
भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पिछले दिनों इंदौर में पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले जिन 4 आरोपियों को रासुका की कार्रवाई कर जबलपुर जेल भेजा गया था उसमें से एक कैदी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद जबलपुर से लेकर इंदौर तक हड़कंप मच गया है।

पिछले दिनों इंदौर में लॉकडाउन के दौरान जिन चार आरोपियों को पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी और हमला  करने के आरोप में गिरफ्तार कर रासुका लगाकर जबलपुर जेल भेजा गया उसमें से एक आरोपी जावेद खान कोरोना पॉजिटिव निकला है। हैरत की बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद न तो आरोपी की किसी भी तरह की स्क्रीनिंग हुई और न ही उसकी ट्रैवल हिस्ट्री चेक की गई।  इतना ही नहीं आरोपियों को जब जबलपुर जेल भेजा गया तब भी किसी भी प्रकार की जांच नहीं हुई। 

वहीं जेल में आरोपी जावेद में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसकी जांच करवाई गई थी तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। कैदी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिन निकला आरोपी पिछले कई दिनों से खांसी और बुखार से पीड़ित था।
 
उधर अब उन पुलिसकर्मियों को भी आइसोलेट किया जा रहा है जो आरोपियों को लेकर जबलपुर गए थे। इसके साथ ही केंद्रीय जेल में जिस बैरक में कैदी को रखा गया था उसको सैनेटाइज किया जा रहा है और संपर्क में आने वाले अन्य कैदियों की जांच भी की जा रही है।   

उधर घटना से सबक लेते हुए भोपाल सेंट्रल जेल में नए कैदियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। नए कैदियों को अब पुरानी जेल में रखा जाएगा। जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय जेल अधीक्षक के आदेश के मुताबिक यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।     
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

J&K: विशेष दर्जे के प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने किया छद्म सत्र आयोजित

पुतिन बोले, भारत वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल होने का हकदार

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव से बनाई दूरी, गुटबाजी भाजपा पर पड़ेगी भारी!

कैसे अर्श से फर्श पर पहुंची जेट एयरवेज, 1.48 लाख निवेशकों के डूबे हजारों करोड़ रुपए

फंगस लगा कोदो हाथियों के लिए बना जहर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की विसरा रिपोर्ट में खुलासा

अगला लेख