चंबल पुल में दरार, ठप हुआ यातायात

Webdunia
शनिवार, 12 मई 2018 (13:46 IST)
सांकेतिक फोटो

भिंड। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले भिंड के इटावा रोड पर स्थित 49 साल पुराने चंबल नदी के पुल में 20 महीने बाद एक बार फिर दरार आ गई है। इस वजह से पुल पर लगभग एक माह तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। 


आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि उत्तरप्रदेश के इटावा जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही कल से दोनों ओर वाहनों को रोकने के लिए दीवारें बना दी गई हैं। इस पुल पर यातायात बंद होने से वाहनों को 50 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाकर अपने गंतव्य तक जाना होगा।

भिंड-इटावा को जोड़ने वाले चंबल पुल का निर्माण वर्ष 1969 में हुआ था, लेकिन क्षमता से अधिक भारी वाहनों के इस पुल पर धड़ल्ले से दौड़ने की वजह से यह बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है। यह पुल अब तक पांच बार खराब हो चुका है। इससे पहले सितंबर 2016 में इस पुल की एक स्लैब टूट गई थी।

वहीं इस बार फिर से चंबल पुल के छठवें पिलर की दक्षिणी बीम की रोलर बेरिंग खराब हो गई है, जिससे स्लैब काफी नीचे खिसक गया है, जिससे गैप बढ़ गया। यह मामला जब उत्तरप्रदेश प्रशासन के संज्ञान में आया, तो कल से इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। साथ ही सेतु निगम के अफसर अब इसका दो दिन बाद निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट इटावा जिला प्रशासन को सौंपेंगे।

इटावा के अधिकारियों के अनुसार, पुल की मरम्मत होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। वहीं भिंड कलेक्टर इलैया राजा टी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने देर रात पुल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि चंबल पुल पर यातायात बंद होने की वजह से वैकल्पिक हनुमंतपुरा मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ेगा।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से जुड़े अधिकारियों को यह रोड सुधारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि बरही स्थित टोल प्लाजा को बंद रखा जाएगा। अब भिंड से इटावा जाने के लिए लोगों को फूप से भदाकुर, भौनपुरा, छूछरी बाया हनुमंतपुरा, बकेबर होते हुए इटावा पहुंचना पड़ेगा।

इस वजह से उन्हें 50 किलोमीटर का अधिक सफर तय करना पड़ेगा। साथ ही उनका समय भी अधिक खर्च होगा। इसी प्रकार इटावा से भिंड आने वाले लोगों को उदी से चकरनगर, सहसों से हनुमंतपुरा, छूछरी होते हुए फूप आना पड़ेगा। हालांकि फूप पहुंचने से पहले लहार की ओर जाने वाले वाहन सीधे ऊमरी रौन होते हुए निकल जाएंगे, जबकि भिंड वाले वाहन चालकों को फूप से क्वारी पुल होते हुए भिंड जाना होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख