Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मगरमच्छ ने किया चंबल किनारे नहा रहे बालक पर हमला, घसीटकर पानी में ले गया

हमें फॉलो करें मगरमच्छ ने किया चंबल किनारे नहा रहे बालक पर हमला, घसीटकर पानी में ले गया
, मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (19:26 IST)
श्योपुर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में चम्बल नदी के किनारे नहाने गए 10 वर्षीय एक बालक को मगरमच्छ ने झपट्टा मारकर दबोच लिया और घसीटते हुए नदी में ले गया जिससे उसकी मौत हो गई। बालक को मगरमच्छ द्वारा दबोचता देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम को ग्रामीण कहने लगे कि मगरमच्छ के पेट में ही यह बालक है।
 
हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि मगरमच्छ के पेट में बालक नहीं हो सकता और वे मान गए। हम उसे नदी में तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बालक के शव को नदी में तलाश किया गया जिसे मंगलवार की सुबह बरामद कर लिया गया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद इस मगरमच्छ को ग्रामीणों से छुड़ाया गया। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।
 
रघुनाथपुर पुलिस थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार दोपहर को अतर सिंह (10) निवासी ग्राम रीझेन्टा चम्बल नदी किनारे नहाने गया था। इसी दौरान नदी के पास बालक को मगरमच्छ ने झपट्टा मारकर पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना के बाद मगरमच्छ को जाल की मदद घेर लिया था जिसे वन विभाग की टीम की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को समझाने के बाद मगरमच्छ का छुड़ाकर वन विभाग को सौंप दिया गया जिसे बाद में मानवरहित घाट पर सुरक्षित छोड़ दिया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष की दलीलें पूरी, हिन्दू पक्ष ने देना शुरू किया तर्क