इंदौर में सफाईकर्मी को ट्रेन के डिब्बे में दो हिस्सों में मिला महिला का शव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 जून 2024 (11:30 IST)
dead body found in train in Indore : इंदौर में एक ट्रेन के डिब्बे में सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी को एक महिला का शव दो हिस्सों में मिला है। मामला इंदौर रेलवे स्टेशन का है। जैसे ही यह खबर सामने आई वहां हड़कंप मच गया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार महिला हिंदू धर्म की हो सकती है और उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।

शव तब मिला जब एक सफाईकर्मी को ट्रेन के अंदर सफाई कर रहा था। उसे दो अलग-अलग प्लास्टिक बैग में यह शव मिला। शव किसका है और ट्रेन में कब आया, किसने रखा या किस स्टेशन में इसे ट्रेन में रखा गया। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। महिला का शव यात्री सीट के नीचे दो अलग-अलग बैगों में भरा हुआ दो टुकड़ों में मिला, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि ट्रेन नागदा से महू जा रही थी और महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसकी उम्र लगभग 25 साल है और प्रथम दृष्टया यह हत्या की घटना लगती है।

घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया, "महिला का शव दो हिस्सों में मिला, एक सिर से धड़ तक और दूसरा धड़ से घुटने तक दो अलग-अलग बैग में भरा हुआ था। शनिवार देर रात एक सफाई कर्मचारी ने इसे देखा। महिला के हाथ-पैर नहीं मिले।" पुलिस अधिकारी ने बताया, "शव दो से तीन दिन पुराना है, चेहरे को देखकर कहा जा सकता है कि महिला हिंदू है और उसकी उम्र करीब 25 साल रही होगी। जिस ट्रेन में बैग मिला है, वह नागदा से महू जाती है और शनिवार देर रात इंदौर स्टेशन पहुंची है। "इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

वन प्रबंधन की दिशा में डॉ. मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला

अबकी बार कई मायनों में अलग है अमरनाथ यात्रा

PCS J 2022 परीक्षा परिणाम में इंटरमिक्सिंग, बदली हैंडराइटिंग, फटे पन्ने

जब AI वाली रोबोट टैक्सियों की हुई हड़ताल, ट्रैफिक हुआ जाम

6 दिन पहले ही पूरे भारत में पहुंचा मानसून

अगला लेख
More