शादी में मातम, दूल्‍हे की तलवार से बच्‍चे की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (23:48 IST)
नीमच (मप्र)। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर रामपुरा में एक दूल्हे ने शादी की परंपरा निभाते समय गलती से तलवार 10 वर्षीय एक बालक पर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
 
घटना में जिस बालक की मौत हुई वह दुल्हन का रिश्ते में भाई लगता था। इसके बाद दुल्हन पक्ष द्वारा रिश्ता तोड़ने के कारण शादी के कार्यक्रम को रोक दिया गया।
 
रामपुरा थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने बताया, मृतक की पहचान हेमंत के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आरोपी दूल्हे फूलचंद भोई के खिलाफ नीमच में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद आरोपी दूल्हे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा और दूल्हे की गिरफ्तारी होगी।
 
सारस्वत ने बताया कि हेमंत के परिजन रामचंन्द्र भोई ने बताया कि गुरुवार रात रामपुरा के भोई मोहल्ले में फुलचंद भोई की शादी थी, जिसमें गांव गवई की परंपरा के अनुसार, दूल्हा खेजड़ी के पेड़ की पत्तियां तलवार से काटता है। यह परंपरा निभाने के दौरान तलवार दुल्हन के रिश्ते के भाई हेमंत के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
उन्होंने कहा कि घायल होने के बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल नीमच लाया जा रहा था। इसी दौरान रात साढ़े बारह बजे हेमंत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख